10 सितंबर से गणेशोत्सव...इस बार 40 प्रतिशत कम बन रहीं मूर्तियां
भोपाल । कोरोना की संभावित तीसरी लहर के बीच शहर के मूर्तिकारों ने गणेश प्रतिमा बनाना शुरू कर दिया है। शहर में कई जगह पंडालों में भव्य मूर्ति की स्थापना की जाती है, लेकिन मूर्तिकारों का कहना है कि पिछले साल प्रशासन ने चार फीट ऊंची मूर्ति बनाने की गाइडलाइन जारी की थी, इसलिए अभी उतनी ही ऊंचाई तक की मूर्तियां बना रहे हैं। बड़ी मूर्तियों के लिए नई गाइडलाइन का इंतजार है। वहीं शहर में हर साल 10 हजार से ज्यादा मूर्तियां बनती थी, लेकिन इस बार कोरोना को देखते हुए 6 हजार के आसपास ही बनाई जा रही हैं। 10 सितंबर से गणेशोत्सव शुरू होगा। 5 सितंबर तक मूर्तियां तैयार हो जाएंगी।मूर्तिकारों का कहना है कि मूर्तियां बनाने का काम वैसे तो मई से शुरू कर दिया है, लेकिन अभी छोटी साइज की बना रहे हैं। हर साल बड़ी व छोटी मूर्तियां पंडालों के लिए बनाते आ रहे मूर्तिकारों का कहना है कि अभी छोटी मूर्तियां ही तैयार की जा रही हैं।