Jabalpur Crime News : चोर की हिम्मत तो देखो, भारत सरकार की फैक्ट्री से टेलीफोन का खम्‍बा चुरा ले गया

Jabalpur Crime News : भारत सरकार की फैक्ट्री से टेलीफोन का खम्‍बा चुरा ले गया चोर 

एक चोर आर्डनेंस फैक्‍ट्री खमरिया में घुस गया और एक खम्‍बा चुराकर भागने लगा। उसे सुरक्षा कर्मियों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया जबलपुर,आर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया (ओएफके) के लेक एरिया से टेलीफोन का खंबा चुराकर भाग रहे बदमाश को सुरक्षा कर्मचारियों ने दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। खमरिया पुलिस ने बताया कि बड़ा पत्थर रांझी निवासी बंटू उर्फ कृष्णकुमार श्रीवास 40 वर्ष घटना की रात खमरिया के लेक क्षेत्र में संदिग्ध हाल में घूम रहा था। जिसके बाद उसने टेलीफोन का एक खम्‍बा उखाड़ लिया उसे लेकर भागने की कोशिश करने लगा। सुरक्षा ड्यूटी पर मौजूद ओएफके कर्मी ने उसे खम्‍बा चोरी कर ले जाते हुए पकड़ लिया। उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

फीस तो मिली नहीं लुट गए 78 हजार : शिवपुरी कजरवारा निवासी कोचिंग संचालक मनधीर सिंह 46 वर्ष को सायबर अपराधियों ने 78 हजार 276 रुपये की ठगी कर ली। गोराबाजार पुलिस ने बताया कि 27 जुलाई को मनधीर घर पर थे। उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह उनसे कोचिंग पढ़ना चाहता है। मनधीर ने उससे कोचिंग में मिलने के लिए कहा। जिसके बाद फोन करने वाले ने कहा कि वह नेट बैंकिंग के माध्यम से कोचिंग की फीस एडवांस में जमा करना चाहता है। मनधीर ने उसकी बात मान ली और अपना फोन पे वाला मोबाइल नंबर उसे दे दिया। जिसके बाद संबंधित नंबर पर ओटीपी आया। तीन बार ओटीपी आई और मनधीर उसे जानकारी देते रहे। कोचिंग की एडवांस फीस मिलने की जगह उनके बैंक खाते से तीन बार में हजारों रुपये निकल गए। जिसके बाद उन्होंने फोन करने वाले से संपर्क करना चाहा परंतु उसका मोबाइल बंद हो चुका था। गोराबाजार थाना प्रभारी सहदेव राम साहू ने बताया कि धारा 420 के तहत एफआइआर दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है!

Post a Comment

Previous Post Next Post

Tech