जानिए आप का प्यारा क्यों खोता है कुछ विशेष बातें
अक्सर इंसान को उस चीज की बहुत कम कद्र होती है जो उसके पास होती है फिर चाहे वह बहुत मेहनत से मिली प्रेमिका हो या शादी के पवित्र बंधन में बंध कर आई पत्नी. युवकों की एक ऐसी आदत जिससे शायद हर प्रेमिका और पत्नी को नफरत होती है वह है अधिक समय तक एक जैसा प्यार ना करना.शादी के दो-चार साल बाद पतिदेव ना तो पत्नी को कोई गिफ्ट खरीद कर देते हैं और ना ही पहले की तरह उनके हुस्न की कद्र करते हैं. ऐसा हम नहीं एक सर्वे के अनुसार पता चला है. ब्रिटेन में किए गए सर्वे से आए नतीजों के अनुसार हर दस में 4 महिलाओं का यही कहना है कि उनके पति अब पहले जैसे नहीं रहे. हालांकि भारत में अगर यह सर्वे होता तो दस में से शायद सात या आठ महिलाओं की यही शिकायत होती लेकिन मुद्दा यह है कि ऐसा होता क्यूं है और इससे बचा कैसे जाए. मानव-प्रवृत्ति कहें या कुछ और इंसान को जो चीज मिल जाती है, कुछ समय बाद वह उसका मूल्य समझना बंद कर देता है. ठीक वैसे ही जैसे एक बच्चा नए खिलौने को तो अपने आप से अलग नहीं होने देता पर उसी खिलौने को चन्द दिनों बाद खुद ही तोड़ देता है. पर युवकों को यह समझना चाहिए कि जिस तरह अगर गाड़ी की समय-समय पर सर्विसिंग ना कराई जाए तो वह खराब हो जाती है वैसे ही अगर रिश्तों को समय ना दिया जाए तो वह भी खराब हो जाते हैं. युवकों को अपनी पत्नी और प्रेमिका को खुश रखने के लिए उन्हें समय-समय पर गिफ्ट या कम से कम उनकी प्रशंसा तो जरूर करनी चाहिए. साथ ही उनके साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिता कर भी वह रिश्तों को और मजबूत बना सकते हैं.@Rehman