सलमान खान की गर्लफ्रेंड्स के बारे में मां ने कहा सुनकर मायूस हो गए थे दबंग खान
सलमान खान ने फराह खान के टॉक शो में जब अपनी मां के साथ पहुंचे थे तो उनकी मां से बेटे की गर्लफ्रेंड्स पर कई सवाल किए गए थे। सलमान खान के सामने ही मां ने उनकी सारी ही गर्लफ्रेंड्स के बारे में बात की थी। तो चलिए जानें कि मां सलमा खान ने बेटे सलमान खान की गर्लफ्रेंड्स को लेकर ऐसा क्या कहा था कि सलमान दुखी हो गए थे।सबसे पहले यह जान लेते हैं कि सलमान खान का नाम अब तक किन-किन एक्ट्रेसेस से जुड़ा है। इसमें संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नाडिस के साथ ही यूलिया वंतूर शामिल रही हैं।फराह खान के शो पर सलमान खान की मां सलमान की गलफ्रेंड्स के बारे में बात की और कहा कि उनकी हर गर्लफ्रेंड घर आती थी।सलमा खान ने बताया था कि सलमान की हर गर्लफ्रेंड उनकी भी दोस्त थीं और सभी के साथ उनका संबंध बहुत अच्छा था।सलमा खान का कहना था कि सारी ही लड़कियां बेदह अच्छी थीं, लेकिन सलमान की किस्ममत अच्छी नहीं थी।ये बात सुनते ही सलमान ने मां को टोका कि मेरी किस्मत अच्छी नहीं थी? हालांकि यह सलमान भी हल्के मूड में ले रहे थे लेकिन दुख होने की एक्टिंग करते हुए मां से पूछ रहे थे सवाल।सलमान का जवाब मां ने कुछ ऐसे दिया था कि शायद तेरे से बेटर उनकी लाइफपाटर्नर मिलने वाले थे।सलमान खान ने कहा कि चार से ज्यादा उनकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं रह पाई थी और चार साल ही उनकी गर्लफ्रेंड की एक्सपायरी थी।सलमान खान और उनकी मां ने शो पर हंसी मजाक करते हुए अपनी बॉडिंग भी दिखाई थी कि दोनों के बीच में मां बेटे से ज्यादा दोस्ताना रिश्ता है।