ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में हुआ बवाल,कुछ लोगो की करनी सबको भुगत नी पड़ी
ईद मिलादुन्नबी के जुलसू को लेकर धार के बाद अब जबलपुर में भी विवाद हो गया। यहां जुलूस निकाल रही भीड़ ने पटाखे फोड़े पुलिस के समझाने पर पथराव कर दिया। पुलिस को भी हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को तितर-बितर किया। इससे पहले इसी तरह का तनाव सुबह रद्दी चौकी में भी हुआ था, लेकिन तब पुलिस ने मामला संभाल लिया था।जुलूस मछली मार्केट से होते हुए सुब्बा शाह मैदान तक जाना थादरअसल, जुलूस मछली मार्केट से होते हुए सुब्बा शाह मैदान तक जाना था, लेकिन मछली मार्केट से अचानक जुलूस ने सर्राफा तरफ घुसने की कोशिश की और बैरिकेड्स हटाने लगे। पुलिस ने रोका और समझाइश दी तो कुछ लोगों ने जलते हुए पटाखे पुलिस की ओर फेंके पुलिस को भी हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। कुछ ही देर बाद कुछ लोगों ने गली के एक कोने से पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।जुलूस फिर शुरू, सुब्बा शाह मैदान पर जुटेंगे
विवाद के बाद पुलिस ने तुरंत पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया और समाज के जिम्मेदार लोगों से बात कर पूर्व से तय रूट पर ही जुलूस निकालने की सहमति बनाई। पुलिस की निगरानी में जुलूस मैदान की ओर बढ़ गया।