जबलपुर में हुई रहस्यमय हत्या
जबलपुर,बीती रात अमरपाटन थानां क्षेत्र के नेशनल हाईवे (30) में मृतक की गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ था जिसके बाद मृतक आकिल अपने वाहन में घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन लाया था जहां पर उपचार के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया था जैसे ही आकिल को ये पता चला तो अकील वहां से भागने लगा तभी घायल के साथ वाले कुछ पटेल समाज के लोगो द्वारा दो पहिया वाहन से उसके पकड़ने के लिए दौराया गया तभी वह कब्रस्तान के रास्ते सरस्वती स्कूल के आसपास पहुचा,और अंततः लाश मिलने की सूचना सामने आए। वही परिजन भी शव के आधार पर हत्या की आशंका जता रहे हैं ।उक्त मामले में का खुलासा अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे से हो सकता है अगर शाम 6 से 7 बजे के बीच का समय का फूटेंज सामने लाया जाये तो स्पष्ट रूप से अपराधी की पहचान की जा सकती है
#नजीम सौदागर – संवाददाता अमरपाटन