जबलपुर में लगी आग तीन दुकानें हुई राख,जानिए
जबलपुर के गाजी मियां मैदान स्थित तीन दुकानों में रविवार देर रात 2.20 बजे आग लग गई। देर रात हादसा होने की वजह से लोगों को इसकी जानकारी काफी देर बाद लग गई। नगर निगम के फायर ब्रिगेड के तीन वाहनों ने दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में पांच लाख से अधिक नुकसान होने की बात कही जा रही है।फायर ब्रिगेड के मुताबिक गोहलपुर के गाजी मियां मैदान में मकसूद अनवर मंसूरी की बॉडी मेकर की दुकान है। उसी के बगल में दो अन्य दुकानें भी हैं। रविवार देर रात 2.20 बजे दुकानों से निकल रही लपटों को देखकर किसी ने पहले पुलिस को और फिर फायर ब्रिगेड को खबर दी। आग की सूचना मिलते ही तीन वाहन मौके पर पहुंचे।सुबह 4.30 बजे बुझाई जा सकी आग
गोहलपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। वहीं हादसे की खबर पाकर दुकान संचालक और आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में एकत्र हो गए थे। पुलिस ने सभी को दूर खदेड़ा। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी की मदद से आग बुझाने की कवायद शुरू हुई। लगभग दो घंटे बाद सुबह 4.30 बजे आग बुझाई जा सकी। हादसे में दुकान में मरम्मत के लिए कई वाहनों का बॉडी जल गया। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाया है।