जबलपुर हाई कोर्ट के बाहर वकीलों का धरना,धरने के बाद वकीलों की हुई गिरफ्तारी
Edited By Ataur Rehman : आज जबलपुर अधिवक्ता संघ द्वारा गेट नंबर 1 पर धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें अधिवक्ता संघ द्वारा मांग की गई गेट नंबर 1 से केवल जबल को आने जाने दिया जाता है। उनके लिए उनके लिए केवल दो व तीन गेट नंबर चालू है। जबकि गेट के अंदर जो पार्टी ने उसमें 60% पार्किंग जजों के लिए आरक्षित कर दी गई है और 40% में भी ठेके से स्टैंड दे दिया गया है।इसके कारण अधिवक्ताओं की गाड़ी सड़क पर खड़ी रहती है। आज इन्हीं सब मांगों को लेकर अधिवक्ताओं द्वारा गेट नंबर 1 पर प्रदर्शन किया गया। इसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद था जब वकील को गेट नंबर 1 से हटने की सलाह दी गई।
तो उन्होंने हटने से साफ मना कर दिया जिसके बाद एसडीएम के आदेश के अनुसार वकीलों को गिरफ्तार कर अस्थाई जेल पहुंचाया गया।
@Rehman