भगवान के घर से हुई चोरी,चोर चुरा कर ले गये 50 हजार रुपए
ख़ुशी टाइम्स| जबलपुर में माढ़ोताल जागृति नगर स्थित हनुमान मंदिर में दान पेटी चोरी करीब 50 हजार की रकम चोरी होना बताया गया जबलपुर माढ़ोताल थाना अंतर्गत जागृति नगर में हनुमान मंदिर मैं गेट का ताला तोड़कर मंदिर की दान पेटी चोरी हो जाने की शिकायत माढ़ोताल थाना में दर्ज की गई है। मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष रमाकांत चौधरी ने बताया कि कल रात 10:30 बजे मंदिर के पुजारी विजय मिश्रा द्वारा पूजन अर्चन के बाद मंदिर का मेन गेट बंद कर उसमें ताला डालकर रात को चले गए थे।चोर चुरा कर ले गये 50 हजार रुपए
जिसके बाद आज सुबह जब विजय मिश्रा मंदिर पहुंचे तो गेट का ताला टूटा देख कर दंग रह गए।अंदर जाकर देखा तो दान पेटी गायब थी जिसके बाद आनन-फानन में लोगों को इसकी खबर दी गई जिसके बाद बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जन इकट्ठा हो गए।लोगों में रोष होता देख पुलिस को खबर की गई जब पुलिस ने जांच की तो मंदिर के पीछे पेटी टूटी हुई पाई गई।उसके बाद यह अंदाजा लगाया गया कि चोरों द्वारा मंदिर से पेटी उखाड़ कर मंदिर के पीछे ले जाकर उसे तोड़कर दान की रकम चोरी करके ले गए हैं।
मंदिर काफी पुराना है जिसके कारण इस मंदिर से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है
हनुमान जयंती में खुलती थी दान पेटी--क्षेत्रीय लोगों द्वारा बताया गया यह मंदिर काफी पुराना है जिसके कारण इस मंदिर से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। इस मंदिर की दान पेटी को हर वर्ष हनुमान जयंती में खोला जाता था जिसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है, कि चोर करीब 50 हजार रुपए की रकम चुरा कर ले गये है।