नई दिल्ली।एक समय भारत में काफी लोकप्रिय रहा पबजी अब नए अवतार में फिर से भारत लौट आया है। PUB G (पब जी): न्यू स्टेट को भारत समेत दुनियाभर में गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। एंड्रॉयड पर इस गेम को तय समय से भी पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिया गया था। हालांकि, अभी सर्वर में दिक्कत आने के चलते यूजर्स गेम को खेल नहीं पा रहे हैं। सर्वर में आ रही दिक्कत के चलते आईओएस वर्जन की लॉन्चिंग में भी देरी हो रही है। जिन यूजर्स ने एंड्रॉयड में डाउनलोड कर लिया है वो यूजर्स 11.30 एएम आईएसटी से ही गेम का मजा ले सकेंगे। साथ ही आईओएस के लिए भी गेम को इसी समय लाइव किया जाएगा।