जबलपुर में लाई जा रही देशी शराब1आरोपी गिरफ्तार 3 आरोपियों की तलाश
सफारी में परिवहन कर गोटेगांव से जबलपुर लाई जा रही 2200 पाव देशी शराब की कीमत 2 लाख 42 हजार रूपये की जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार, फरार 03 आरोपियों की तलाश
पुलिस अध्यक्ष जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।सफारी गाड़ी मे परिवहन कर ले जाई जा रही 2200 पाव देशी शराब जप्त
आदेश के परिपालन में अति.पुलिस अध्यक्ष शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अध्यक्ष गढा श्री तुषार सिंह के मार्ग दर्शन में थाना गढ़ा की टीम को सफारी गाड़ी मे परिवहन कर ले जाई जा रही 2200 पाव देशी शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है।
3 आरोपियों की तलाश जारी है
थाना प्रभारी गढ़ा श्री राकेश तिवारी ने बताया कि रात्रि में त्रिपुरी चौक के पास वाहन चैकिंग के दौरान वाहन क्रमांक एमपी 49 सी 1431 केा रोककर चैक किया गया जिसकी खिड़की वाहन चालक के द्वारा खोलने पर शराब की तीव्र गंध आने लगी झाँक कर अंदर देखने पर कार्टून की पेटियां रखी हुईं दिखी,चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम सनी उर्फ राजा अहिरवार उम्र 23 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला रामपुर गोरखपुर का रहने वाला बताया, चैक करने पर उक्त वाहन के पीेछे की सीट पर 44 कार्टून मे 50-50 पाव देशी शराब के कुल 2 हजार 200 पाव कीमती लगभग 2 लाख 42 हजार रूपये की रखे मिले उक्त शराब के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी सनी उर्फ राजा अहिरवार ने उक्त शराब,वाहन क्रमांक एमपी 49 सी 1431 से गोटेगांव जिला नरसिंहपुर में मुकेश विल्वाह की देशी कलारी दुकान से स्वयं के द्वारा अकेले वाहन चलाकर लाना बताया तथा उसके कार्य में पवन चक्रवर्ती,आर्दश सोनकर,मुुकेश विल्वाह के पूर्व निर्धारित योजना के तहत संलिप्त होना बताया तथा बताया कि उसे यह कार्य करने में उक्त तीनों के द्वारा ही उकसाया गया था।
आरोपी सनी उर्फ राजा अहिरवार से 44 कार्टून में कुल 2 हजार 200 पाव देशी शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन टाटा सफारी क्रमांक एमपी 49 सी 1431 जप्त करते आरेापियेां के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट तथा 109, 34 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए पवन चक्रवर्ती, आदर्श सोनकर, मुकेश विल्वाह की सरगर्मी से तलाश जारी है।