कार मे ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब फरार आरोपियों की तलाश
कार मे परिवहन कर ले जायी जा रही 800 पाव अंग्रेजी शराब कीमती 1 लाख 04 हजार रूपये की जप्त
ख़ुशी टाइम्स |जबलपुर में पुलिस अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।थाना गोरखपुर की टीम को कार मे परिवहन कर ले जायी जा रही 800 पाव अंग्रेजी अवैध शराब की जप्त
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अध्यक्ष शहर दक्षिण अपराध श्री गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अध्यक्ष गोरखपुर श्री आलोक शर्मा के मार्ग दर्शन में थाना गोरखपुर की टीम को कार मे परिवाहन कर ले जाई जा रही 800 पाव अंग्रेजी अवैध शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है।
मुखबिर से सूचना मिली
थाना प्रभारी गोरखपुर सुश्री अर्चना नागर ने बताया कि दिनांक 23-11-21 की रात में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मारूती कार क्रमांक एमपी 20 एफ ए 5669 सदर तरफ से रामपुर चौक की ओर जा रही है कार में शराब रखी है सूचना पर तत्काल बंदरिया तिराहा में दबिश देते हुये स्टापर लगाकर उक्त कार को रोकने का प्रयास किये एक कार बंदरिया तिराहा के पहले रूकी और कार से 2 व्यक्ति निकलकर भीड़ में पीछे तरफ भाग गये, कार के पास 2 व्यक्ति एक मोटर सायकल से आये जिन्हें रोककर दोनों के एवं कार से उतरकर भागने वालों के नाम पता पूछा तो मोटर सायकिल सवार दोनो ने अपने नाम उमेश शुक्ला निवासी आदर्श नगर एवं अभय वर्मा निवासी लालमाटी घमापुर बताते हुये कार से उतरकर भागने वालों के नाम रवि उर्फ बबलू पटवा एवं जार्ज पैट्रिक बताये। कार की तलाशी लेने पर 16 पेटियों में अंग्रेजी बाम्बे स्पेशल डार्क रम के कुल 800 पाव कीमती 1 लाख 04 हजार रूपये के रखी मिली, उक्त अंग्रेजी शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त कार जप्त करते हुये रवि उर्फ बबलू पटवा एवं जार्ज पैट्रिक के विरूद्ध धारा के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी रवि उर्फ बबलू एंव जार्ज पैट्रिक की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका - कार मे परिवहन कर ले जायी जा रही अवैध शराब जप्त करने उप निरीक्षक रमाकांत द्विवेदी , आरक्षक अनूप डेहरिया, प्रमोद, बलदेव की सराहनीय भूमिका रही।
उल्लेखनीय भूमिका - कार मे परिवहन कर ले जायी जा रही अवैध शराब जप्त करने उप निरीक्षक रमाकांत द्विवेदी , आरक्षक अनूप डेहरिया, प्रमोद, बलदेव की सराहनीय भूमिका रही।