Gmail Two Step Verification process नहीं किया है, जानिए जी- मेल का राज़

Gmail Two Step Verification process नहीं किया है , जानिए जी- मेल का राज़

Internet की दुनिया में कुछ भी सुरक्षित नहीं है, जिसमें Gmail Account तो सबसे ज्यादा असुरक्षित होता है। Gmail Account से ही हमारे Internet के सभी Work किये जाते है, तो ऐसे में Google Account को सुरक्षित रखना बहुत जरुरी हो गया है। क्या आप जानते है Google 2 Step VerificatiGoogle 2 Step Verification Kya Hai? – जानिए Gmail Me Two Step Verification Kaise Enable Kare हिंदी मे on कैसे करते है?…

इसके द्वारा Google Account पूरी तरह से Secure हो जाता है। इससे ना ही आपका Account कोई Hack कर पाएगा और साथ ही आपके Account की Security भी बढ़ जाएगी।

तो आइये जानते है…

Google Account Two Step Verification Enable Kaise KareStep

1. Login Gmail IdStep
2. Go To SecurityStep
3. Enter Password
4. Choose A Verification Step by Step
5. Enter The Code and then Click Done Google Account Two-Step Verification

Google 2 Step Verification Recovery करने के लिए सबसे पहले यह जान लेना जरुरी है की Gmail 2 Step Verification होता क्या है।

Gmail Security को बढ़ाने के लिए Google ने Gmail Two Step Verification System को बनाया है, Gmail Login करने के लिए हम Username और Password का ही Use करते है।लेकिन Gmail Two Step Verification में Password के अलावा आपके Account में Otp Verification भी Add हो जाता है, फिर User Google Verification Code Enter करने पर ही Login कर पाएगा।मतलब आप जब भी Gmail को Username और Password से Login करेंगे तब Gmail से आपके Linked Mobile पर OTP (One Time Password) Receive होगा, जब तक आप Gmail में Otp नहीं डालेंगे तब तक आप Login नहीं कर पाएँगे।

अब आप जान गए की Gmail Me 2 Step Verification Kya Hai लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की Gmail Two Step Verification Kyu Zaruri Hai?


अगर आपको नहीं पता तो आगे की बतायी गई जानकारी ज़रुर पढ़े। हमारा Internet का सारा काम Gmail Id से ही होता है, Internet पर कोई सा भी Work करने के लिए Gmail Id का होना बहुत ही जरुरी है।Social Media का चाहे कोई सा भी Account बनाना हो जैसे- Facebook, Whatsapp, Instagram, Twitter आदि पर Account Create करने के लिए और Other Online Account बनाने के लिए Gmail Id की जरुरत होती है, Google Two Step Verification से आपके सारे Account और Information Safe रहते है। यह आपकी Gmail Account की Security को बेहतरीन बनाता है, इसकी मदद से आपका Account कभी भी Hack नहीं होगा, अगर कोई भी User आपका Account Open करेगा या Hack करने की कोशिश करेगा तो आपके पास Mobile में Message आ जाएगा।उसमे एक Code आएगा, जिसे Enter करने पर ही आपका Account Open होगा। इससे आपका Account Dual Secure हो जाएगा।
@Rehman

Post a Comment

Previous Post Next Post