जबलपुर में पुलिस का जुए के अड्डे पर छापा,6 जुआड़ी गिरफ्तार
नगद10 हजार100 रूपये जप्त
ख़ुशी टाइम्स|पुलिस अध्यक्ष जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।थाना बरेला की टीम द्वारा जुआ खेल रहे 6 जुआडियो से 10 हजार 100 रूपये जप्त किए
आदेश के परिपालन मे अति. पुलिस अध्यक्ष शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं उप पुलिस अध्यक्ष श्रीमति अपूर्वा किलेदार के मार्गदर्शन में थाना बरेला की टीम द्वारा जुआ खेल रहे 6 जुआडियो से 10 हजार 100 रूपये जप्त करने में सफलता हासिल हुई है।
उल्लेखनीय भूमिका -जुआडियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडने मे सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्र मार्को, आरक्षक दिलीप यादव, संजय सिंह, सतवन मरावी, महेन्द्र मरावी, तनवीर अहमद की सराहनीय भूमिका रही।
विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली
थाना प्रभारी बरेला उप निरीक्षक जितेन्द्र यादव ने बताया कि आज दिनंाक 20-11-21 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पहाड़ी खेडा में गौरी शंकर के घर के सामने लाईट के उजाले मे मेन रोड के पास कुछ जुआड़ी ताश पत्तों के हारजीत पर रूपयों की बाजी लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे है, सूचना पर मुखबिर बताये स्थान पर दबिश देते हुये घेराबंदी कर 6 जुआडियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडा, नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम ऋषि सोनी निवासी डूंडी चौराहा बरेला, बृजेश लोधी, अतुल लोधी, अभिषेक पटेल तीनों निवासी गाडरखेड़ा, सरवन लाल लोधी निवासी लंहगी सिहोरा बरेला, गौरी शंकर यादव नि9वासी पहाडी खेडा बताये , जुआडियों एवं फड़ से 10 हजार 100 रूपये एवं ताश के 52 पत्ते जप्त करते हुये सभी जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।उल्लेखनीय भूमिका -जुआडियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडने मे सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्र मार्को, आरक्षक दिलीप यादव, संजय सिंह, सतवन मरावी, महेन्द्र मरावी, तनवीर अहमद की सराहनीय भूमिका रही।