जबलपुर में शराब बनाने के ठिकाने पर खमरिया पुलिस की दबिश,शराब की भट्टियॉ की गयी नष्ट

जबलपुर में शराब बनाने के ठिकाने पर खमरिया पुलिस की दबिश,शराब की भट्टियॉ की गयी नष्ट
जबलपुर में शराब बनाने के ठिकाने पर खमरिया पुलिस की दबिश

ख़ुशी टाइम्स| जबलपुर में पुलिस अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरोपियेां को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

दबिश देते हुये 38 ड्रमों में भरा हुआ लगभग 7500 लीटर लाहन भट्टीओं को नष्ट किया

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अध्यक्ष उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अध्यक्ष रांझी श्री एम.पी. प्रजापति के मार्ग निर्देशन मे खमरिया पुलिस एवं पुलिस लाइन से प्रदाय अतिरिक्त बल के द्वारा गधेरी के जंगल में दबिश देते हुये 38 ड्रमों में भरा हुआ लगभग 7500 लीटर लाहन भट्टीओं को नष्ट किया गया है।

भोलक घाट एवं खरहर घाट में 4 भट्टियॉ लगी दिखी

थाना प्रभारी खमरिया, सुश्री निरूपा पाण्डे ने बताया कि आज दिनॉक 19-11-21 को ग्राम गधेरी के जंगल में भोलक घाट एवं खरहर घाट के पास अवैध कच्ची शराब उतारे जाने की विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी, हिरण नदी के किनारे भोलक घाट एवं खरहर घाट में 4 भट्टियॉ लगी दिखी, पुलिस को देखकर शराब बनाने वाले जंगल मंे भागने में सफल हो गये, घाटो के आसपास एवं जंगल में सर्चिंग की गयी, झाड़ियों में 38 ड्रमों में लगभग 7500 लीटर लाहन भरा छुपा कर रखा हुआ मिला,4 भट्टियों तथा ड्रमों में भरा 7500 लीटर लाहन जिससे लगभग 2000 लीटर शराब बनायी जाती को मौके पर ही पुलिस टीम के द्वारा नष्ट किया गया है। किनके द्वारा भट्टी लगाकर शराब उतारी जा रही थी के संबंध में पतासाजी की जा रही है।
जबलपुर में शराब बनाने के ठिकाने पर खमरिया पुलिस की दबिश01
उल्लेखनीय भूमिका -उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी डुमना सहायक उप निरीक्षक विनोद पटेल, आरक्षक, तिलक, नीलकंठ पटेल, अनिरूद्ध बघेल, महिला आरक्षक प्रिया मालवीय तथा पुलिस लाईन का 9 के अतिरिक्त बल की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Tech