जबलपुर में पुलिस का जुए के फड़ों पर छापा,9गिरफ्तार,1फरार की तलाश

जबलपुर में पुलिस का जुए के फड़ों पर छापा 9गिरफ्तार 1फरार की तलाश
जबलपुर में पुलिस का जुए के फड़ों पर छापा,9गिरफ्तार,1फरार की तलाश

कोतवाली पुलिस का जुए के फड़ों पर छापा, 9 जुआड़ी गिरफ्तार, फरार 1की तलाश, 11 हजार 830 रूपये जप्त

पुलिस अध्यक्ष जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन मे अति.पुलिस अध्यक्ष शहर रोहित काशवानी (भा.पु.से.) तथा नगर पुलिस अध्यक्ष कोतवाली श्री दीपक मिश्रा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा 9 जुआडियो से 11 हजार 830 रूपये जप्त करने में सफलता हासिल हुई है।

मुखबिर से सूचना मिली

थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल गुप्ता ने बताया कि दिंनाक 23-11-21 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि निवाड़गंज गल्ला मंडी में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपये पैसों पर रूपये पैसों की हारजीत का दांव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं सूचना पर रात लगभग 8-30 बजे मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां ताश पत्तों पर रूपये पैसों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे जुआरी पुलिस को देखकर भागने लगे एक जुआरी भाग गया, 5 जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम अनिल जैन निवासी शिवनगर विजयनगर, गौरव श्रीवास्तव निवासी जयप्रकाश अधारताल, विभोर जैन निवासी बड़े महावीर के सामने बड़ा फुहारा,विवेक जैन निवासी नर्मदा नर्सरी स्कूल के पास हनुमानताल, स्वपनिल जैन निवासी नरघैया कोतवाली,बताते हुए भागने वाले का नाम मनोज जैन उर्फ बंटी जैन निवासी कोतवाली बताए, जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्तें एवं 5 हजार 830 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार आरोपी मनोज जैन उर्फ बंटी जैन निवासी कोतवाली की तलाश जारी है।

रूपये पैसों की हारजीत का दांव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे

इसी प्रकार दिंनाक 23-11-21 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि निवाड़गंज गल्ला मंडी में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपये पैसों पर रूपये पैसों की हारजीत का दांव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं सूचना पर रात लगभग 10 बजे मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां ताश पत्तों पर रूपये पैसों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे जुआरियों केा घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम रविन्द्र कुमार पटैल निवासी न्यू रामनगर अधारताल, संजय जैन निवासी शांतिनगर गोहलपुर, सुनील जैन निवासी गणेश मंदिर के पास कोतवाली, मनीष कुमार कोष्टा निवासी नब्बे क्वाटर गोरखपुर के रहने वाले बताये जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्तें एवं 6 हजार रूपये जप्त करते हुए जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Tech