जिला अधिवक्ता 2021-23 संघ के चुनाव की मतगणना प्रारंभ

जिला अधिवक्ता 2021-23 संघ के चुनाव की मतगणना प्रारंभ

ख़ुशी टाइम्स|जबलपुर में कल हुए जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव मैं मतदान के पश्चात आज जिला अदालत परिसर में मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ। अध्यक्ष सहित अन्य पदों के परिणाम 22 तारीख तक आने की संभावना।

2480 मतदाताओं में से 2240 मतदाताओं ने किया अपने मत का प्रयोग

कल हुए मतदान में अध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष, सहित अन्य पदों के लिए कल जिला अदालत परिसर में अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। उसके बाद आज से मतगणना का कार्य चुनाव पर्यवेक्षकों की निगरानी में प्रारंभ हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष सहित अन्य पदों के परिणाम 22 तारीख तक घोषित किए जा सकेंगे। वही इस बार मतगणना के दौरान कैमरे से पूरी चुनावी प्रक्रिया पर भी नजर रखी जा रही है।

UpdatesTimes 4:00 :

अध्यक्ष पद की गिनती
टोटल मतपत्र2139
मतपत्र 2000मतपत्र की गिनती में
मतगणना में
मनीष मिश्रा——–875
आर के सैनी——-992
आगे 117
वोट से आर के सैनी आगे


Latest Updates:

समय दोपहर 04:12 बजे इस प्रकार
ग्यारवा चरण अंतिम चरण के 2131 मतों की मतगणना के बाद
1- हरजीत अरोरा जी- 06
2-मनीष मिश्रा जी- 60
3-आर के सिंह सैनी जी- 59

निरस्त मत– 2
अभी तक के सातो चरण में से प्राप्त कुल मत 2131 मतों में सभी प्रत्याशियों के कुल मत
हरजीत अरोरा जी—– 132
मनीष मिश्रा जी— —935
आर के सिंह सैनी जी— 1051

116 मतों से विजयी

Post a Comment

Previous Post Next Post