6 दिसंबर को शहीद बाबरी मस्जिद की बरसी पर जबलपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा चिन्हित स्थानों पर रहेगा हाई अलर्ट

6 दिसंबर को शहीद बाबरी मस्जिद की बरसी पर जबलपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा चिन्हित स्थानों पर रहेगा हाई अलर्ट 

6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद भाजपा एवं हिंदू संगठनों के द्वारा गिराई गई थी

खुशी टाइम्स |मध्यप्रदेश जबलपुर में 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद भाजपा एवं हिंदू संगठनों के द्वारा गिराई गई थी। जिसके बाद पूरे देश में कई जगह तनाव की स्थिति बनी थी एवं दंगे भड़के थे। जबलपुर में भी 6 दिसंबर को कर्फ्यू लगाया गया था, आज 29 साल बाद भी इस दिन को लेकर हिंदू संगठनों द्वारा एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा इसे शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। इन्हीं सब बातों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। 

अतिरिक्त बल के साथ थाने का बल मौजूद रहेगा 

जिसमें संबंधित थानों को पूरे बल के साथ क्षेत्रों में दौरा करते रहना, प्रमुख चिन्हित स्थानों पर अतिरिक्त बल के साथ थाने का बल मौजूद रहेगा एवं पूरी स्थिति पर नजर रखेगा। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा कड़ाई से कार्यवाही करने के जरूरी निर्देश, थाना प्रभारियों को दिए गए थाना हनुमानताल , गोहलपुर, कोतवाली, अधारताल के थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में विशेष नजर रखने का आदेश दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Tech