आखिर क्यों क्रिसमस पर घर और चर्च को घंटियों से सजाते हैं, क्यों येशु के सामने मोमबत्ती जलाते हैं जानिए

आखिर क्यों क्रिसमस पर घर और चर्च को घंटियों से सजाते हैं, क्यों येशु के सामने मोमबत्ती जलाते हैं जानिए
Top,Lifestyle,Tranding,Cristmas,yeshumasih


क्रिसमस ट्री (christmas tree) लगाते हैं। इस ट्री को घंटियों, चॉकलेट, लाइट्स और गुब्बारों से सजाया जाता है। साथ इस दिन चर्च में मोमबत्तियां लगाई जाती है

खुशी टाइम्स|क्रिसमस ट्री लगाते हैं। इस ट्री को घंटियों,चॉकलेट,गुब्बारों और लाइट्स से सजाया जाता है। साथ इस दिन चर्च में मोमबत्तियां लगाई जाती है।रात में सभी क्रिश्चन एक साथ मिलकर प्रार्थना करते है और फिर उसके बाद गिफ्ट और केक बांटने की भी परंपरा है। इन सब के बिना ये त्यौहार अधूरा है आगे जानिए क्रिसमस से जुड़ी इन परंपराओं के पीछे छिपा लाइफ मैनेजमेंट क्या है

1.केक से तनाव होता है दूर

ईसा मसीह के जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर खुशियां बांटने के लिए केक बांटा जाता है और लोगों को खिलाया जाता है। ये एक खास तरह का केक होता है जैसे की प्लम केक

2.घंटियों से आती है सकारात्मक ऊर्जा

क्रिसमस पर घर को घंटियों से सजाया जाता है और ईसा मसीह के जन्मदिन पर उनके स्वर्ग से इस धरती में प्रकट होने के समय घंटियां बजाकर खुशियां मनाई जाती हैं।घरों को घंटियों के साथ सजाने पर घरों की नकरात्मक शक्ति दूर रहती है, और घंटियों से सजा हुआ घर देखने में अच्छा भी लगता है जो मन को अच्छी ऊर्जा से भर देती है।

3.दान देने से येशु खुश होते है 

दान का प्रकार है उपहार क्रिसमस पर लोगों को उपहार और जरूरतमंद लोगों को मिठाइयां , कपड़े और खाने की चीजें बांटी जाती है।उपहार एक तरह का दान है।जरूरतमंद लोगों को उपहार देने से येशु खुश होते है और तमाम समस्याएं दूर हो जाती है।

4.मोमबत्तियां लाती हैं खुशियां

क्रिसमस पर ईसा मसीह के सामने मोमबत्तियां जलाकर लोग उनसे अपने जीवन में उज्वल भविष्य और प्रकाश की कामना करते हैं।क्रिश्चन में ये मान्यता है की ईसा मसीह के सामने कई रंगों की मोमबत्तियां जलाने से जीवन में सफलता आती हैं।

5.मिलकर रहने का संदेश

क्रिसमस पर आधी रात के समय ईसा मसीह के सामने मिलकर सामूहिक प्रार्थना की जाती है।प्रार्थना से ईश्वर के करीब होने का एहसास होता है।एक साथ मिलकर प्राथना करने पर ज्यादा प्रभाव्शाली होता है

रिपोर्ट खुशी टाइम्स :
#Cristmas, #25December

Post a Comment

Previous Post Next Post

Tech