कोरोना की तिसरी लहर हावी कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बुलाई बैठक

कोरोना की तिसरी लहर हावी कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बुलाई बैठक
Top,Tranding,News,Madhyapradesh,Highcourt

खुशी टाइम्स : मध्यप्रदेश जबलपुर में कोरोना की तिसरी लहर को लेकर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने निजी अस्पताल संचालकों के साथ की बैठक जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा एक बैठक कलेक्ट्रेट में निजी अस्पताल के संचालकों के साथ कोरोनावायरस कि तिसरी लहर को लेकर बुलाई गयी है। जिसमें जबलपुर में इस महामारी को लेकर ज़रुरी तैयारियों को लेकर ज़रुरी निर्देश दिए गए गए है। वही निजी अस्पताल के संचालकों द्वारा भी यह आश्वासन दिया कि वे कंधे से कंधा मिलाकर सब एक जुट होकर इस महामारी में शासन का सहयोग करेंगे ।कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा बुलाई इस बैठक में सीएचएमओ डॉ रत्नेश कुररीया भी शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post