घर में घुसा तेंदुआ फिर उसके बाद जो हुआ खौफनाक मंजर
घर में घुसा तेंदुआ फिर उसके बाद जो हुआ खौफनाक मंजर
वन विभाग ने रेसक्यू कर तेंदुआ को पकड़ा
ख़ुशी टाइम्स|बुरहानपुर. नेपानगर. श्वानों के झूंड से पीछा छुड़ाते हुए देर रात मादा तेंदुआ घर में जा घुसी। घर में सोए रहवासी हड़बड़ा कर उठे तो देखा की तेेंदुआ घर में आ गया। चीख कर परिजन घर के बाहर निकले तब घबराकर तेंदुआ पलंग के नीचे छूप गया। देर बाद वन विभाग ने तेंदुए को पिंजरे में कैद किया और मेडिकल जांच करवाई।रमेश अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था
घटना मंगलवार देर रात 12 बजे की बताई जा रही है। जब नेपानगर के नावरा वन परिक्षेत्र के ग्राम डालमहु निवासी रमेश सिंग के घर में तेंदुआ जा घुसा। रमेश अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था। घर कच्चा होने के कारण तेंदुआ आसानी से घर में आ गया। परिजनों को दिखाई देने के बाद वे शोर मचाकर घर से बाहर निकल गए। घर खाली होने पर तेंदुआ लोहे के पलंग के नीचे छुप गया। इसके बाद रमेश ने पड़ोसियों को जगाकर घटना बताई। उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी। रेंजर विमला मुवेल ने बताया सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे। तो तेंदुआ घर में छुपा हुआ था। उसे पकडऩे के लिए नेपानगर रेंज से पिंजरा बुलवाया गया।