कालीचरण गिरफ्तार होते ही खोले अपने सारे राज़ जानिए

कालीचरण गिरफ्तार होते ही खोले अपने सारे राज़ जानिए
Top,प्रादेशिक खबरे,news,

महात्मा गांधी जी के बारे में अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले कथित संत कालीचरण चड़ा पुलिस के हत्ते

खुशी टाइम्स :भोपाल|हाल ही में कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ में किए गए आयोजित एक धर्म संसद में कालीचरण ने महात्मा गांधी जी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले कथित संत कालीचरण को खुजराहो मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया कालीचरण की गिरफ्तारी के बाद सियासी तकरार और भी ज्यादा बढ़ गई है पिछले दिनों रायपुर में हुई धर्म संसद में कालीचरण ने महात्मा गांधी जी को लेकर बहुत ही अनाब-शनाब और उन्हें अपशब्द कहे थे। उसके बाद वहां कालीचरण के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। छत्तीसगढ़ की पुलिस कालीचरण को ढून्ढ रही थी और गुरुवार की सुबह उन्हें छतरपुर जिले के खजुराहो से गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तारी के बाद कालीचरण ने खुद ही अपने सारे राज़ सब के सामने खोल दिए

कालीचरण ने खोले अपने सारे राज़,फैशन के लिए पैहनता था भगवा धारी कपड़े   

काली चरण ने खोले अपने ही राज़ और कहा मै कोई साधू संत नहीं हूँ मै कोई महान पुरुष या कोई महात्मा नहीं हूँ मै लेकिन लोगो ने मुझे महाराज बना दिया महाराज है महाराज है कहकर बाकी में कोई महाराज नहीं हूँ और उनका यह भी कहना है की मै ये कपडे मुझे फैशन के रूप में अच्छे लगते है इसलिए मै ये भगवा धारी कपड़े पैहनता हूँ और उनका यह भी कहना है की आप टीवी पर देखते होंगे की साधू संत लोग ऐसे ही कपडे पहनते है इसलिए मै भी साधू की तरह दिखने क लिए यह कपड़ो का इस्तेमाल करता हूँ छत्तीसगढ़ पुलिस ने कालीचरण पर लगाईं कुछ धाराएं

छत्तीसगढ़ पुलिस ने कालीचरण पर लगाईं कुछ धाराएं

छत्तीसगढ़ पुलिस ने कालीचरण पर लगाई गयी धारा 124(A), धारा153(A), धारा295(A), और धारा 505(1)B

124A -में राजद्रोह की सजा का उल्लेख है। पर यह कैसे पता चलेगा कि किसी व्यक्ति ने राजद्रोह किया है या नहीं।अगर दोष साबित हो गया तो तीन साल की सजा या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं  

153(A) - धर्म और नस्ल के आधार पर विभिन्न प्रकार के समोह के बीज शत्रुता को बढ़ावा देना

295(A) - धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाने के लिए किया गया दुर्भावनापुर्ण कार्य

505(1)B - सैन्य-विद्रोह या सार्वजनिक शांति के विरुद्ध अपराध करने के आशय से असत्य कथन, जनश्रुति, आदि परिचालित करना


वहीँ कुछ लोगों ने कालीचरण की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई है, और यह hashtag चल रहा है की #Release kaalicharan maharaaj और उनका यह कहना है की उनको जल्द ही छोड़ दिया जाए और यहाँ तक की इससे गोडसे समर्थकों के पेट में भी दर्द हो गया है रही एक सबसे बड़ी बात या सबसे बड़ा सवाल कह लो इसे की कालीचरण को मध्यप्रदेश में किसने छुपाया था और किसके कहने पर??



रिपोर्ट खुशी टाइम्स :
#kaalicharan

Post a Comment

Previous Post Next Post

Tech