कुल्हाड़ी से हमला कर मम्मी पापा की हत्या,आरोपी चंद घंटों मे हुए गिरफ्तार

 कुल्हाड़ी से हमला कर मम्मी-पापा की हत्या आरोपी चंद घंटों मे हुए गिरफ्तार
कुल्हाड़ी से हमला कर मम्मी पापा की हत्या,आरोपी चंद घंटों मे हुए गिरफ्तार

खुशी टाइम्स |थाना गोसलपुर में दिनांक 3-12-21 की शाम ग्राम रामनगर में खेत में बाड़ी लगाने की बात पर से विवाद होने एवं मारपीट होनें की सूचना पर थाना प्रभारी गोसलपुर उप निरीक्षक पुष्कर मिश्रा हमराह स्टाफ के पहुंचे जहॉ ज्ञात हुआ कि डेलवाला खेत में लाला कोल नाम का व्यक्ति पड़ा है एवं वर्षा कोल केा उपचार हेतु 108 एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है मौके पर लाला कोल की बेटी कुमारी कल्पना कोल उम्र 13 वर्ष निवासी रामनगर मढ़ोद ने बताया कि वह कक्षा 7 वीं में पढ़ती है दिनांक 3-12-21 की शाम लगभग 4 बजे स्कूल से घर वापस आई तो घर पर मम्मी वर्षा कोल एवं पापा लाला कोल नहीं थे, बहन रश्मि घर पर अकेली थी तो उसने अपनी दीदी रश्मि से मम्मी पापा के बारे में पूछा जिसने बतायी कि मम्मी पापा डेलवाले खेत गए हैं तब वह पैदल अपने डेल वाले खेत पहुॅची देखी कि गांव का गांधी दिप्पू उर्फ दीपक एवं दीपक का जीजा सुहागी वाला दीपक कोल दोनों हम लोगों के खेत में बाड़ी लगा रहे थे


कुल्हाड़ी से मम्मी पापा को मारा 

उसके पापा एवं मम्मी ने बाड़ी लगाने से मना किया तों दोनों मम्मी पापा के साथ गाली गलौज करने लगे, पापा ने गालियां देने से मना किया तो गांधी उर्फ दिप्पू कोल अपने हाथ में ली हुई कुल्हाड़ी से उसके पापा को  मारने लगा उसके पापा खेत में गिर गए, मम्मी बचाने आईं तो दिप्पू के जीजा दीपक ने हाथ मुक्कों से मारपीट की मम्मी भी खेत में गिर गईं, उसी समय गांधी दिप्पू कोल ने कुल्हाड़ी से मम्मी पर भी हमला कर दिया वह डर के कारण दौड़ती चिल्लाती हुई घर आयी एवं बहन रश्मि को बताई तथा साथ में जाकर दूर से देखे पापा के सिर सें बहुत खून निकल रहा था दीदी ने अपना स्टॉल पापा के सिर में बांधी पापा कुछ बोल नही  रहे थे, पापा लाला कोल उम्र 45 वर्ष की मृत्यु हो गई थी, मम्मी भी वहीं पड़ी थीं मम्मी के सिर में चोट थी दीदी ने गांव की रिश्ते की चाची ममता को  फोन से घटना की बात बताई एवं 100 नम्बर तथा 108 एम्बुलेंस को सूचना दी, 108 एम्बुलेंस से उसकी मम्मी को उपचार हेतु जबलपुर ले गए हैं।

आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल, मार्गदर्शन में एस.डी.ओ.पी. सिहोरा श्री श्रुत कीर्ति सोमवंशी (भा.पु.से.) के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।वहीं आज दिनॉक 4-12-21 को श्रीमति वर्षा कोल की दौरान उपचार के मेडिकल कालेज में मृत्यु हो गयी है।

घटित हुई घटना 

घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर एस.डी.ओ.पी. सिहोरा श्री श्रुत कीर्ति सोमवंशी (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल मौके पर पहुंचे।वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. डॉक्टर सुनीता तिवारी की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये धारा 294, 307, 302, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है

गठित टीमों के द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुए ग्राम रानीताल नहर के किनारे से आरोपी दीपक उर्फ दिप्पू उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम रामनगर एव जीजां दीपक कोल उम्र 28 वर्ष निवासी सुहागी अधारताल को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी निशादेही पर घर से जप्त करते हुए  दोनों  को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post