मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा घोषणा के बाद ही आचार संहिता लागू
खुशी टाइम्स|मध्यप्रदेश में जिला पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी गई है जिसमें 3 चरणों में चुनाव की घोषणा की गई है। प्रथम तिथि 6 जनवरी दूसरे चरण में 28 जनवरी को और तीसरे चरण में 13 फरवरी को मतदान होंगे। मतदान का समय 7:00 से 3:00 तक रखा गया है। मतदान के पश्चात उसी दिन मतगणना भी की जाएगी। हालांकि मध्य प्रदेश निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि परिणाम की घोषणा अलग-अलग दिन की जाएगी। इसी के साथ जिला पंचायत चुनाव की चुनाव आचार संहिता भी आज से लागू कर दी गई है।