नशीले इंजेक्शन के कारोबार मे आरोपी गिरफ्तार
नशीले इंजेक्शन के कारोबार मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार 112 नशीले इंजेक्शन एवं 55 सिरिंज तथा इंजेक्शन बिक्री के 5 हजार रूपये जप्त
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी तथा नशीले इंजेक्शन के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।मार्गदर्शन में थाना रांझी की टीम द्वारा
आदेश के परिपालन में अति पुलिस अधीक्षक उत्तर/ यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एमपी प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना रांझी की टीम द्वारा 1 आरोपी को नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है।
दोपहर में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली
थाना प्रभारी रांझी श्री विजय परस्ते ने बताया कि आज दिनांक 19-12-21 की दोपहर में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मेजर किराना स्टेार के पीछे दुर्गा मंदिर के पास राजेन्द्र श्रीवास एक थैले में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन रखे हुये नशा करने वालों को 200-200 रूपये में सेट बनाकर बेच रहा है, सूचना पर आरक्षक को पहचान छुपाकर सिविल ड्रेस में एक हजार रूपये देकर इंजेक्शन खरीदने हेतु मेजर किराना स्टोर के पीछे भेजा गया जो संदेही राजेन्द्र से 200-200 रूपये के 5 सेट इंजेक्शन खरीदकर लाकर एक सेट में एक पेकाविल 10 एमएल तथा ब्यूपिन 2 एम एल इंजेक्शन तथा एक 5 एमएल की डिस्पोजल शिरिंज पेश किया , जिन्हें जप्त किया गया बाद सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुये मेजर किराना के पीछे दुर्गा मंदिर के सामने संदेही राजेन्द्र श्रीवास जो एक ग्रे हरा रंग का बैग लेकर बैठा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम राजेन्द्र श्रीवास उम्र 34 वर्ष निवासी बड़ा पत्थर रांझी का रहने वाला बताया , तलाशी लेने पर बैग मे रखे एवं आरक्षक द्वारा खरीदकर लाये हुये 112 नग Pakavil Injection 10 ML तथा Buprenophine Injection IP Bupin नशीले इंजेक्शन एवं 55 डिस्पोजल सिरिंज तथा बिक्री की रकम 5 हजार रूपये जप्त करते हुये उक्त इंजेक्शन नशीले एवं प्रतिबंधित होने से मानव शरीर के लिये हानिकारक होना पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 328, 269 भादवि एवं 5/13 ड्रग्स कंट्रोल एक्ट एवं 18 सी औषधि एवं प्रशाधन अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त इंजैक्शन कहॉ से प्राप्त किये के सम्बंध में पूछताछ जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका -आरोपी को गिरफ्तार कर नशीले इंजेक्शन जप्त करने मे सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, कैलाश मिश्रा, मनोज गोस्वामी, प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र तिवारी, आरक्षक अर्पित सिंह, प्रदीप तिवारी, साकेत तिवारी, वीरेन्द्र पटैल की सराहनीय भूमिका रही।
उल्लेखनीय भूमिका -आरोपी को गिरफ्तार कर नशीले इंजेक्शन जप्त करने मे सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, कैलाश मिश्रा, मनोज गोस्वामी, प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र तिवारी, आरक्षक अर्पित सिंह, प्रदीप तिवारी, साकेत तिवारी, वीरेन्द्र पटैल की सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्ट खुशी टाइम्स :