Prince Of Persia The Forgotten Sand Full Game Story in Hindi
इसके पहले हमने आपको प्रिंस ऑफ़ पर्शिया दा टू थ्रोंस गेम की पूरी कहानी समझाई थी और अब ये उसका अगला भाग The two Thrones में आखिरी में प्रिंस फैर को सब समझाता है अब आगे
उसके कुछ महीनो बाद प्रिंस को उसके भाई मलीक के पास भेजा जाता है ताकि प्रिंस भी अपने भाई जैसे एक महान राजा बन सके जब प्रिंस मलीक के राज्य में पहुँचता है तो देखता है की मलीक के राज्य में युद्ध हो रहा होता है और यहाँ ये युद्ध सोलोमन आर्मी की पावर को हथियाने के लिए हो रही होती है फिर प्रिंस अपने भाई मलीक से उसके खजाने के तहखाने में मिलता है फिर मलीक प्रिंस को बताता है की वो लोग ये लड़ाई हार रहे है और यूद्ध छोड़ कर भागने के बजाये मलीक अपना आखरी दावं सोलोमन की आर्मी को आज़ाद करने के बारे में सोचता है और कहता है लेकिन प्रिंस मना कर देता है क्योंकि अगर मलीक उस सोलोमन की आर्मी को कण्ट्रोल न कर पाया तो मलीक कहता है हम इस मैजिक सील से उस आर्मी को दोबारा सील कर देंगे
उसके बाद मलीक अपनी सील से उस सोलोमन की आर्मी को आज़ाद कर देता है लेकिन आर्मी के आज़ाद होते ही मलीक और प्रिंस देखते है की वो आर्मी बहुत ही खतरनाक और सैंड मोंस्टर ,हड्डी के ढाचों की तरह दिख रही होती है और ये सैंड मोंस्टर जिसे भी छूते है उसे सेंड्स यानि मिटटी का पुतला बना देते है आर्मी के आज़ाद होने के बाद मलीक की सील नीचे गिर जाती है और दो हिस्से में बट जाती है उस सील का एक हिस्सा प्रिंस उठाता है और दूसरा मलीक
मलीक अपनी आर्मी को मिटटी का पुतला बनता देखा ये समझ जाता है की उस सील की वजह से प्रिंस और मलीक मिटटी का पुतला नही बनेगे और मलीक वहां से चला जाता है प्रिंस मलीक को ढूँढ़ते हुए एक अजीब से पोर्टल में राजिया से मिलता है जो की जिन्न ऑफ़ मरीद एक सुपरनेचुरल प्रजाति की है तो रज़िया प्रिंस को बताती है की यह आर्मी सोलोमन की नहीं बल्कि सोलोमन को मारने के लिए बनी थी जिसे मरीद के लोगो ने सील कर रखा था और अब तुम्हारे बड़े भाई ने इस आर्मी को आज़ाद कर दिया है
रज़िया प्रिंस से कहती है की इस आर्मी को दोबारा कैद करने का एक ही रास्ता है की प्रिंस को दोनों सील को जोड़ना होगा और फिर उसके बाद रज़िया प्रिंस को मलीक तक पहुँचने के लिए पावर्स देती है| प्रिंस मलीक पास जाता है मलीक प्रिंस से कहता है की इस सोलोमन आर्मी को कैद करने के बजाए मारने में जादा मज़ा आ रहा है क्योंकि मलिक इन सैंड मोंस्टर को मारकर और पॉवरफुल बन रहा था लेकिन सेंड्स की पॉवर मलीक पर हावी होने लगी थी |राजिया प्रिंस से दोबारा मिलती है उसके दोबारा मिलने पर राजिया प्रिंस को आर्डर देती है की वो अपने भाई मलीक से सील जबरजस्ती छीन ले फिर प्रिंस राजिया की बात मानकर मलीक से सील जबरजस्ती छीन्ने की कोशिश करता है लेकिन मलीक अब ज्यादा पावरफुल हो गया है वो प्रिंस को धक्का देकर उसे गिरा देता है और कहता है की प्रिंस अब तुम अपने शहर वापस जाओ फिर मलीक वहां से चला जाता प्रिंस वहीँ ज़मीन पर गिरे सोचता है की अब क्या करू कैसे मलीक को समझाऊ उसके बाद प्रिंस मलीक का पीछा करते करते प्रिंस को रताश दिखता है रताश जो की इस सैंड आर्मी का लीडर है प्रिंस को पता चल जाता है की रताश प्रिंस के भाई मलीक के पीछे है उसे मारने के लिए आगे जाके प्रिंस देखता है की उसका भाई मलीक रताश से लड़ रहा होता है तभी प्रिंस मलीक की मदद करता है दोनों मिलकर रताश को हर उसे मार देते है लेकिन मलीक रताश की पावर्स भी अब्सोर्ब करने की कोशिश करता है लेकिन रताश की ईमेन्स पावर्स इतनी ज्यादा होती है की उस के चक्कर में मलीक के हिस्से की सील टूट जाती है जिससे रताश मलीक के शरीर पर कब्जा कर वहां से भाग जाता है|
मलीक की बॉडी पर कब्जा कर मलीक के वहां से भागने के बाद प्रिंस राजिया से मिलता है और उसे सब बताता है फिर राजिया उसे बताती है की उसका भाई मलीक अब रताश के कब्जे में है और अब इस आर्मी को ख़त्म करने का एक ही रास्ता है की प्रिंस अब रताश को ख़त्म करे राजिया प्रिंस को दिजिन्स सोर्ड ढूडने को कहती है जो रताश को मार सकती है प्रिंस को आगे बढ़ने पर रास्ते में प्रिंस को रताश दिखता है जो की मलीक की बॉडी को ख़त्म कर अपने नोर्म्लर फॉर्म में आ जाता है इसके बाद प्रिंस राजिया की बताई दिजिन सोर्ड ढून्ढ कर राजिया से मिलता है राजिया दिजिन सोर्ड अपने हाथ में लेकर उस पर अपनी पावर्स से तलवार की पावर्स को कम्पलीट करती है फिर प्रिंस को देती है प्रिंस दिजिन सोर्ड लेकर रताश को मारने जाता है वहां जाकर देखता है की रताश पहले से और अधिक ताकतवर और बड़ा हो चूका होता है
राजिया की मदद से प्रिंस राताश को मार देता है रताश के मरते ही उसकी सारी पावर्स ख़त्म हो जाती है जिससे सारे लोग जो भी मिटटी के पुतले में बदले थे वो सब अब ठीक हो जाते है और फिर प्रिंस को उसके भाई मलीक का मरता हुआ शरीर दिखता है प्रिंस मलीक के पास जाता है मलीक मरते मरते प्रिंस से कहता है की तुम्हे कोई ट्रेनिंग की ज़रुरत नहीं तुम कमाल के लीडर बनोगे मेरे भाई बिलकुल राजा सोलोमन के जैसे इतना कहकर मलीक मर जाता है और प्रिंस रोता है|फिर प्रिंस दिजिन सोर्ड को उसकी जगह वापस रख देता है और अपने किंगडम पर्शिया में मलीक की मरने की खबर का ऐलान कर सबको बताता है इसी के साथ गेम यही पर ख़त्म हो जाता है|
@Rehman