Prince Of Persia sands of time Game story in hindi

Prince Of Persia sands of time Game story in hindi
Prince Of Persia sands of time Game story in hindi

दोस्तों इस गेम की कहानी में कौन सा करैक्टर कहानी सुना रहा है आप हमे कमेंट करके ज़रूर बताए

गेम के शुरुआत में कोई कीसी को कहानी सुना रहा है ,,, 

खुशी टाइम्स गेम स्टोरी |राजा सरमन अपनी फ़ौज और बेटे प्रिंस के साथ भारत से गुजरते हुए आज़ाद नगर जा रहे होते है तभी रास्ते में उसे एक महल दिखाई देता है उस महल का वजीर राजा सरमन से मिलकर उसे खजाने के बारे में बताता है और कहता है की इस महेल में बहुत सारा खज़ाना है और बदले में वो वजीर उस खजाने में से कुछ चीजों की मांग करता है जिससे दोनों के बीज ये बात तय होती है वादे के मुताबिक वजीर उस महल के दरवजे के सिपाही को मारकर महल का दरवाज़ा खोल देता है और राजा सरमन को इशारा देता है तभी राजा सरमन अपनी फौज के साथ उस महल पर हमला कर देता है और सबको मार देता है फिर वजीर राजा सरमन को अपना वादा याद दिलाता है और बताता है महाराजा का खज़ाना इस महल की दीवारों की तिजोरी में है और प्रिंस इस बात को सुन लेता है और खुद को अपने पिता के आगे साबित करने के लिए अकेला ही महल के अंदर घुस जाता है|
महल के अंदर घुसने के बाद कई सिपाहियों से लड़ कर उस दीवार के खजाने तक पहुँच जाता है जहाँ पर उसे एक खंजर दिखाई देता है जिसे Dagger of time भी कहा जाता है,तो प्रिंस जैसे ही खंजर को उठाता है वैसे ही उपर से महल का टुकड़ा गिरता है प्रिंस खंजर पर लगे बटन को दबाता है तभी टाइम रिवर्स हो जाता है,और प्रिंस समझ जाता है की इस खंजर की मदद से टाइम को कुछ पल के लिए रिवर्स या रोका जा सकता है और फिर इसे प्रिंस अपने पिता राजा सरमन के पास ले जाता है तभी वजीर अपना वादा याद दिलाते हुए उस खजाने में से खंजर और रेत की घडी (Hourglass) की मांग करता है|लेकिन प्रिंस उसे देने से मना कर देता है क्युकी प्रिंस को खंजर की ताकत पता चल जाती है|और वजीर काफी बीमार रहता है इसलिए वो समय में पीछे जाना चाहता है
समय में पीछे जाकर वो उस महल का सुलतान बनना चाहता था,राजा सरमन और प्रिंस उसे (Dagger)खंजर और रेत की घडी(Hourglass) देने से मना कर देते है,और कहते है इनके बदले में कुछ और चीज़ की मांग करो, ये सब बाते वहां के महाराजा की बेटी(फैरा)सुन रही होती है लेकिन जल्द ही वे पकड़ी जाती है, इसके बाद राजा सरमन रेत की घडी और महाराजा की बेटी (फैरा) को अपने साथ ले जाता है आज़ाद का राजा सुल्तान को इनाम में देने के लिए |आज़ाद पहुँच राजा सरमन सुल्तान को रेत की घडी इनाम में देता है तभी वजीर सरमन को अपनी बातो में बहलाकर,उस रेत की घडी की अच्छी बातें बता कर प्रिंस से उस रेत की घडी से रेत को रिलीज़ करने को बोलता है,तभी फैरा प्रिंस को ऐसा करने को मना करती है लेकिन तब तक प्रिंस खंजर को रेत की घडी में लगा चूका होता है,जिससे रेत की घडी से सारी रेत बाहर आ जाती है और फ़ैल जाती है उस रेत के संपर्क में आते ही वहां के लोग मोंस्टर में बदलने लगते है तीन लोग को छोड़ कर प्रिंस,फैरा और वजीर प्रिंस खंजर की वजह से, फैरा अपने लौकिट और वजीर अपनी जादूई लाठी के वजह से उसके बाद वजीर प्रिंस से खंजर को मांगता है और कहता है की वह सबको ठीक कर देगा लेकिन प्रिंस को उसपर भरोसा नही होता और प्रिंस वहां से भाग जाता है और फिर वो फैरा का पीछा करके फैरा को बताता है की ये सब वजीर का किया धरा है 
उसने ही रेत की घडी से रेत को निकलवा कर हम सबको मारने की योजना बनाई थी,उसके बाद फैरा प्रिंस से सब कुछ पहले जैसा करने को कहती है और बताती है हमे सारी रेत को रेत की घडी में डालना पड़ेगा उसके बाद रेत की घडी को कुछ मोंस्टर वहाँ से उठाकर वजीर के पास ले जाते है प्रिंस और फैरा दोनों फिर वजीर की तरफ निकलते है आगे जाकर प्रिंस को खंजर की मदद से दिखता है की फैरा खंजर को प्रिंस से चुरा लेती है जिसके बाद प्रिंस फैरा पर विश्वाश करना थोडा कम कर देता है, फिर दोनों मिलकर रेत की घडी तक पहुँच जाते है लेकिन प्रिंस खंगर को रेत की घडी के उपर लगाने से थोडा हीचकिचाता है तभी वजीर वहां आ जाता है और अपनी जादूई लाठी से रेत का तूफ़ान लाता है प्रिंस और फैरा को मारने के लिए लेकिन प्रिंस खंजर और फैरा को लेकर वहां से तूफ़ान में उड़ जाता है फिर वो दोनों एक अँधेरी सी जगह में पहुँच जाते है वहां फैरा प्रिंस को अपने माँ के द्वारा सुनाई हुई कहानी सुनाती है और उसे एक शब्द कहती है (काकोलूकीया) जो की कभी कसी को नही कही थी तभी प्रिंस की आँख लग जाती है फिर जैसे की प्रिंस की आँख खुलती है फैरा वहां से गायब होती है,फिर प्रिंस फैरा को ढूँढने निकलता है फिर फैरा उसे मिल जाती है जो की नहा रही होती है, वो प्रिंस को बुलाती है अपने साथ नहाने को फिर प्रिंस अपनी तलवार और खंजर निकाल कर वहीँ साइड में रख देता है और फैरा के साथ रोमेंस करने लग जाता है
उसके बाद फिर अचानक प्रिंस खुद को के कब्र के उपर पाता है और वो समझ नही पाता की ये सब सच था या सपना प्रिंस के पास उसकी तलवार और खंजर दोनों ही नही होते,उसके बाद फैरा तलवार और खंजर लेकर जाती है उसे रेत की घडी पर खंजर को लगाना होता है जिससे सब कुछ ठीक हो जाए इसलिए वहीँ आगे जाकर प्रिंस को एक नई तलवार मिलती है और एक बार फिर वो फैरा को ढून्ढ लेता है जहाँ पर वो अकेले ही कई सारे मॉन्स्टर्स से लड़ रही होती है लड़ाई के बीज फैरा वहां से गिर रही होती है तभी प्रिंस आगे बढ़कर खंजर को पकड़ लेता है प्रिंस का हाँथ कट जाता है खून निकल रहा होता है लेकिन प्रिंस खंजर को नही छोड़ता फैरा प्रिंस के हांथो से खून निकलता देख खंजर को छोड़ देती है और नीचे गिर कर फैरा मर जाती है प्रिंस नीचे जाकर फैरा को देख रोता है तभी वहां वजीर आ जाता है और प्रिंस से खंजर मांगता है और बदले में उसे रेत की ताकत देने को बोलता है लेकिन प्रिंस वजीर को मना कर खंजर को रेत की घडी में लगा देता है जिससे सारा टाइम रिवाइंड को जाता है और प्रिंस उस समय में पहुँच जाता है  जब राजा सरमन महल में हमला करने की तयारी कर रहे होते है खंजर प्रिंस के पास ही होता है और यह सब जो हुआ वो सिर्फ प्रिंस को ही याद रहता है जिसके बाद प्रिंस अकेले ही महल में फैरा के पास पहुँच जाता है और उसे यह सब कहानी सुनाता है तो हमे पता चल गया की प्रिंस कहानी सुना रहा था|तभी वहां वजीर पहुँच जाता है और प्रिंस की बाते सुन लेता है जिससे फिर प्रिंस और वजीर की लड़ाई होती है फिर प्रिंस वजीर को हरकर उसे मार देता है 
उसके बाद फैरा को ये सब एक कहानी लगती है फिर प्रिंस फैरा को खंजर देते हुए उसे किस kiss करता है उसे पसंद नही आता फैरा उसे धक्का दे पीछे कर देती है उसके बाद प्रिंस टाइम रिवाइंड कर देता है जिससे फैर को पता ही नहीं चलता की प्रिंस ने उसे kiss किस किया या नही प्रिंस फैरा को खंजर दे कर वहां से जाने लगता है तभी फैरा प्रिंस से उसका नाम पूछती है फिर प्रिंस फैरा को उसी का शब्द (काकोलुकिया) बोलता है और वहां से चला जाता है जिसे सुनकर फैरा हैरान हो जाती है और फिर यह गेम यही पे ख़त्म हो जाता है


#Prince Of Presia The Sands Of Time ,#BestGame, #TopGame, #AdventuresGame 
यहं पर गेम ख़त्म होता है इसके बाद गेम के और भी पार्ट्स है हम आपको इसी तरह स्टोरी में देंगे|


Post a Comment

Previous Post Next Post

Tech