Prince Of Persia Worrior Within Story in Hindi

Prince Of Persia Worrior Within Story in Hindi
Prince Of Persia Worrior Within Story in Hindi

इसके पहले हमने आपको Prince of persia The Sands Of Time गेम के बारे में पूरी कहानी डिटेल से समझाई थी और अब ये उसके आगे का भाग ......

प्रिंस ऑफ़ पर्शिया वोर्रियर विथिन

शुरू में की एक काला दानव(Dhaka)प्रिंस को मारने के लिए प्रिंस के पीछे पड़ा रहता है तो प्रिंस उससे अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागता है फिर उसके बाद प्रिंस वहां के एक बुज़ुर्ग के पास जाता है वहां जाकर प्रिंस को उस बुज़ुर्ग से यह पता चलता है की जो भी उस(Hourglass)रेत की घडी से रेत को रिलीस या उसके साथ छेड़ छाड़ करता है उसको मरना ही पढता है और अब प्रिंस का यह नसीब है की उसे मरना ही पड़ेगा और डहाका का यह काम है की जैसे प्रिंस पास्ट में मरने वाला होता है वैसे ही उसे प्रेजेंट में मारे डहाका टाइम लाइन का रखवाला होता है उसका काम यह है की जैसे समय चलने वाला होता है वैसे ही चले कोई भी उसमे छेड़ छाड़ नही कर सकता और जो छेड़ छाड़ किया डहाका उसे मारेगा फिर बुज़ुर्ग प्रिंस को इम्प्रेस ऑफ़ टाइम के बारे में बताता है जहाँ टाइम की इम्प्रेस ने सेंड्स बनाई थी, जहाँ के महाराजा ने (Hourglass) रेत की घडी को चुराया था और अपने महल ले गया था और उसे समय में आगे और पीछे जाने के टाइम पोर्टल्स भी मिले थे महाराजा को सब पता था रेत की घडी के बारे में अब प्रिंस यह सोचता है की अगर वह कसी तरह उस आईलेंड में पहुँचकर उन टाइम पोर्टल्स की मदद से समय में पीछे जाकर टाइम की इम्प्रेस से मिलकर रेत की घडी Sands बनने से ही रोक देगा तो फ्यूचर में ना ही महाराजा उसे चुराएगा और ना ही प्रिंस को रेत की घडी मिलेगी और ना ही प्रिंस उसे आज़ाद करेगा और ना ही डहाका उसे मारने के लिए उसके पीछे पड़ेगा यह प्लान बनाकर प्रिंस वहां जाने की सोचता है 
अब प्रिंस आगे बढ़ता है की एक लेडी जनरल का जहाज़ प्रिंस के जहाज के सामने आ जाता है प्रिंस देखता है की उसके जहाज में साधारण लोग नही है बल्कि मोंस्टर की सेना रहती है जो की सब पर भारी पढ़ती है और वो जहाज प्रिंस के जहाज पर हमला कर देता है फिर प्रिंस के सारे सिपाही मारे जाते है किसी तरह प्रिंस इस लड़ाई में अपनी जान बचाकर सबको मारकर उस लेडी जनरल तक पहुचता है और उसे मारता है तभी लेडी जनरल प्रिंस पर भारी पढ़ती है और वो प्रिंस को मारकर एक आईलेंड में फेक देती है , फिर प्रिंस किसी तरह उस लेडी का पीछा करते हुए इम्प्रेस के किले में घुस जाता है जहाँ पे वो टाइम पोर्टल्स की मदद से पास्ट में टेलिपोर्ट हो जाता है अब यहं पास्ट में प्रिंस को एक सैंड मोंस्टर नज़र आता है लेकिन प्रिंस उसपर अभी ज्यादा ध्यान नहीं देता और आगे बढ़ जाता है प्रिंस को वही लेडी जनरल जिसका नाम सहादी पता लगता है वह कैलिना से लड रही होती है प्रिंस आगे बढ़ कर सहादी को मारकर कैलिना को उससे बचाता है फिर प्रिंस कैलिना से बताता है की उसे टाइम की इम्प्रेस से मिलना है लेकिन कैलिना उसे बताती है की इम्प्रेस अभी सैंड बना रही है लेकिन अगर प्रिंस को उससे मिलना है तो प्रिंस को उसके थ्रोन रूम में जाना होगा जिसके लिए प्रिंस को मिकेनिकल टावर और हैंगिंग गार्डन्स में स्थित मिकेनिक्ल को चलाना होगा जिस्से इम्प्रेस के थ्रोने रूम में जाने का दरवाज़ा खुल जाएगा अब प्रिंस टाइम पोर्टल्स की मदद से पास्ट प्रेजेंट में आकर सारे लॉक को अनलॉक करता है 
इसी बीज डहाका उसे मारने के लिए उसके पीछे पड़ जाता है बहुत ही बुरी तरीके से वो प्रिंस के पीछे पड़ा होता है और प्रिंस अपनी जान बचाकर उससे भागता है भागते भागते प्रिंस को डहाका की कमजोरी पता चलती है जो की पानी है डहाका पानी के पार नही आ जा सकता अब आगे पहुच कर प्रिंस को वो सैंड मोंस्टर फिर दिखाई देता है जो की प्रिंस को देख रहा होता है और उसके हाथ में कुल्हाड़ी होती है और वो उस कुल्हाड़ी को प्रिंस पर फेक ता है लेकिन प्रिंस झुक कर अपनी जान बचाता है और जब सैंड मोंस्टर की तरफ देखता है तो वो सैंड मोंस्टर वहां से भाग जाता है फिर प्रिंस सारे मेकेनिकल को चला कर थ्रोन रूम को खोलता है और फिर कैलिना से मिलता है जो उसे थ्रोन रूम में ले जाती है वहां पहुँच कर प्रिंस कैलिना से पूछता है कहाँ है इम्प्रेस और सेंड्स ऑफ़ टाइम कहाँ है लेकिन कैलिना के बदलते बर्ताव से प्रिंस समझ ही जाता है की इम्प्रेस और कोई नही बल्कि कैलिना ही है और फिर कैलिना उसे बताती है की वो ही इम्प्रेस ऑफ़ टाइम है उसे पहली ही समय में देख लिया था की प्रिंस के हाथो उसकी मौत होगी इसलिए वो प्रिंस को यहं पर ला कर प्रिंस को मारना चाहती है जिससे की वो अपना नसीब बदल सके और फिर वो दरवाज़ा बंद कर प्रिंस को मारने की कोशिस करती है लेकिन प्रिंस कैलिना को हरा कर उसे मार देता है और फिर वो प्रेजेंट में चला जाता है और सोचता है की अब मैंने इम्प्रेस को ही मार दिया है तो अब hourglass रेत की घडी बने गि ही नही और अब शायद मेरा भी नसीब बदल गया है 
और अब डहाका भी मुझे नही मारेगा तभी अचनक पीछे से डहाका वहां पर आ जाता है प्रिंस को मारने की कोशिश करता है प्रिंस अपनी जान बचा कर वहाँ से भागता है और फिर वो डहाका से बचकर एक चेम्बर में पहुचता है और सोचता है की आखिर यह सब हुआ क्या सोचते सोचते प्रिंस फिर समझ जाता है की जब उसने कैलिना को मारा तब एक धमाका हुआ उसी धमाके के कारण सेंड्स बनी और उसी से रेत की घडी (hourglass)बनी इसका मतलब यह की प्रिंस ने खुद ही अपने हाथो से कैलिना को मारकर सेंड्स बना दी फिर प्रिंस यह समझ जाता है की वह अपना नसीब नहीं बदल सकता और खुद को डहाका के सामने सरेंडर करने की सोचता है तभी प्रिंस की नज़र एक दीवार के लेख पर पढ़ती है जो की वहां के महराजा के सोल्जर द्वारा लिखी गयी है जिसमे वे सोल्जर मास्क ऑफ़ वारेथ पैहन एक सेकेण्ड चांस ले पाया था अपनी मौत से बचने के लिए इस लेख को पढने के बाद प्रिंस के अंदर एक उम्मीद जागती है वो कसी तरह से डहाका को चकमा दे उस चेम्बर से निकल जाता है
(Mask Of Wraith) मास्क ऑफ़ वरेथ की तलाश में बहुत मुश्किलों का सामना करके आखिर प्रिंस मास्क ऑफ़ वारेथ तक पहुच ही जाता है वहां पहुँच कर वो मास्क पैहन लेता है और प्रिंस मास्क पेहन्ने के बाद उसी सैंड मोंस्टर की तरह दिख रहा होता है जिसे प्रिंस ने महल में कई बार देखा होता है यहं प्रिंस समझ जाता है की प्रिंस खुद टाइम में पीछे आके खुद को कैलिना से मिलने से रोक रहा था और प्रिंस ने पिछली बार खुद को ही डहाका के हाथो मरवा दिया था और खुद पीछे हो गया था लेकिन इस बार प्रिंस ऐसा नही करेगा मास्क ऑफ़ वारेथ पेहनकी वजह से प्रिंस उस समय में पहुँच चूका था जब प्रिंस इस आईलेंड में आया था आगे प्रिंस कैलिना और सहादी को बात करते देखता है और समझ जाता है की कैलिना के औडर्स पर ही सहादी ने प्रिंस की जहाज पर हमला किया था और प्रिंस के लोगो को मारकर प्रिंस को उस आईलेंड पर फेक दिया था जिससे प्रिंस कैलिना से जाकर मिले और कैलिना प्रिंस मार दे अब प्रिंस यह प्लान बनता है की कैसे वो कैलिना को प्रेजेंट में लाए और उसे मार दे यदि वे कैलिना को प्रेजेंट में मार देगा तो पास्ट में महाराजा को hourglass मिलेगा ही नहीं और ना ही प्रिंस कभी hourglass से रेत को रेलेज़ करेगा और अपनी टाइम लाइन को चेन्ज करेगा और डहाका उसके पीछे पड़ेगा यानी कैलिना अगर प्रेजेंट में मर जाती है तो जो सेंड्स का धमाका हुआ वो होगा ही नहीं अब इस प्लान को अंजाम देने के लिए प्रिंस सेम टाइम लाइन में आ अपने दुसरे रूप नार्मल प्रिंस यानि अपने अल्टर ईगो को डहाका के हाथो मरवा देता है जिससे प्रिंस का मास्क ऑफ़ वरेथ उतर जाता है और अब प्रिंस उसी समय में पहुँच जाता है जब वो कैलिना को थ्रोन रूम में मिला था इस गेम की अब यहं हमे दो एंडिंग दिखाई देती है 
अगर हम सारे सीक्रेट लेते है तो हमे थ्रोन रूम में एक तलवार मिलती है जिसका नाम है (Water Sword) लेकर प्रिंस कैलिना को लेकर प्रेजेंट में आ जाता है लेकिन वे अब कैलिना को नही मारना चाहता क्युकी प्रिंस मास्क ऑफ़ वरेथ पैहन सब कुछ टाइम लाइन में देख लिया होता है की कैलिना भी अपने नसीब को बदलना चहती है और प्रिंस भी अपने नसीब को बदलना चाहता है दोनों ही अपने अपने नसीब को बदलना चाहते है फिर प्रिंस कैलिना को समझता है की दोनों एक दुसरे की मदद करके दोनों का नसीब बदला जा सकता है प्रिंस समझा ही रहा होता है तभी डहाका वहां आ जाता है और कैलिना जो की इस टाइम लाइन में बिलोंग नही करती थी इसलिए उसे हटाता है तभी प्रिंस ये देख खुद को रोक नही पाता और डहाका पे अटैक कर देता है तभी उसे पता चलता है की प्रिंस के पास जो तलवार है वो वाटर सोर्ड है और उस तलवार में से पानी की रेंज निकलती है जिससे प्रिंस डहाका को हरा सकता है फिर प्रिंस डहाका को हरा उसे मार देता है और प्रिंस और कैलिना का नसीब बदल जाता है और प्रिंस कैलिना को लेकर अपने शेहर बैबीलोन चले जाता है और इसी बीज प्रिंस कैलिना के साथ रोमैन्स करने लगता है और फिर प्रिंस को एक सपना आता है जिसमे वो यह देखता है की उसका ताज की ब्लैक प्रिंस के पास है और उसकी सिटी की खतरनाक जंग में लिपटी है और उसके शेहर बैब्लोंन में आग लगी हुई है ये पहली एंडिंग है दोस्तों और इसकी एक दूसरी एन्डिंग भी है जो में आपको बताने वाला हूँ

2)एंडिंग: अगर आप कोई भी सीक्रेट नही लेंगे या एक भी सीक्रेट मिस कर देंगे तो आपके लिए यह एंडिंग होगी जो में आपको बताने वाला हूँ

प्रिंस स्कोर्पियन स्वोर्ड से कैलिना को प्रेजेंट में लाकर थ्रोन रूम में मारेगा फिर डहाका आ कर कैलिना को और प्रिंस के सैंड म्देलिएन्न को ले जायेगा क्यूंकि वो टाइम लाइन में बिलोंग नहीं करताऔर इसी के साथ यहं पर गेम ख़त्म हो जायेगा 
तो दोस्तों ये रही Prince Of Persia Worrior Within की पूरी स्टोरी

@Rehman

Post a Comment

Previous Post Next Post