एटीएम लुटने आए लुटेरे, पुलिस ने पकड़ा रंगे हाथ

एटीएम लुटने आए लुटेरे, पुलिस ने पकड़ा रंगे हाथ
#Top, #Tranding, #Crime, #Jabaplur, #News

#Robbers came to rob ATM, police caught red handed


खुशी टाइम्स :
मध्यप्रदेश जबलपुर में लार्डगंज थाना अंतर्गत भूलन बस्ती के पास फूलन देवी मंदिर के नजदीक स्थित एटीएम को लूटने की योजना बना रहे थे तभी पुलिस को सूचना मिलने पर उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस द्वारा जहां तीन युवकों को पकड़ लिया गया वही एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। लार्डगंज थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि थाने को सूचना मिली थी की कुछ युवक संदिग्ध हालत में फूलन देवी मंदिर के पास खड़े हैं। जिन को योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर पकड़ा गया युवक से नाम पूछने पर युवक ने अपना सहेत दूसरों के नाम सत्यम रजक, राजा सोनी, हर्ष यादव एवं फरार आरोपी अंतू यादव बताया। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर इनके आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। वहीं पुलिस को इनके पास से एक देसी कट्टा छह कारतूस, पेचकस चाइना चाकू बरामद किया है।

रिपोर्ट खुशी टाइम्स :
#Crime, #jabalpur,

Also Read : मारुती ब्रेजा 10 लाख की कार ले उड़ा था चोर ,,कुछ ही घंटो में पकड़ा गया


#Robbers came to rob ATM, police caught red handed, #Amarujala, #AbpNews, #NewsInHindiSamachar, #newshindi, #todaynews, #newsindia, #Jansatta, #newsvideo, #breakingnews, #latestnews, #sachkiduniya, #Dainikbhasker, #DnnNews, #newsupdates, #jabalpursamachaar, #Dainiksandhybandhu, #Aajtak, #News24, #revenchaltimes, #Crime, #Jabalpur,

Post a Comment

Previous Post Next Post