Amazon पर डाका पूरा ट्रक भरके हुआ चोरी लाखो का माल, चोरो ने किया पूरा माल पार

Amazon पर डाका पूरा ट्रक भरके हुआ चोरी लाखो का माल, चोरो ने किया पूरा माल पार
#Top, #Amazon, #Crime, #Jabaplur


खुशी टाइम्स
: नागपुर से जबलपुर अमेजाॅन कम्पनी के डिलेवरी लेकर पहुंचे कार्गो ट्रक से लाखों का माल पार आदित्य कार्गो सर्विस का एक कार्गो ट्रक अमेजाॅन कम्पनी का समान लेकर विजय नगर रोड स्थित डीपो पहुंचा । जिसमें कार्गो के दरवाजे की सील काटकर लाखों का माल चोरी हो गया।

 

यह था पुरा मामला

अमेजाॅन कम्पनी जो आनलाइन समान बचने का काम करती है। उसका एक कार्गो ट्रक नागपुर से दोपहर 3:45 पर चला था जो जबलपुर विजयनगर रोड शताब्दीपुरम रात 11:30 बजे पहुंचा। जब डिपो इंचार्ज एवं ड्राइवर ने सामान निकालने के लिए ट्रक के पीछे दरवाजे के पास पहुंचे तो। दरवाजे की सील कटी हुई थी जिसके बाद उन्हें कुछ शक हुआ उन्होंने ट्रक के अंदर जाकर देखा तो किसी ने ट्रक के अंदर ही बैगों को काटकर लाखों का सामान चोरी कर लिया था। जिसके बाद कार्गो ट्रक कंपनी के मैनेजर लार्डगंज थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। सीएसपी कोतवाली संभाग दीपक मिश्रा एवं थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव द्वारा तुरंत ही इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गई है।सी एसपी दीपक मिश्रा एवं थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव का कहना है कि जल्द ही इस चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट खुशी टाइम्स :
#Amazon, #Crime, #Jabalpur,

Follow Us:

 

FaceBook Page: https://www.facebook.com/profile.php?id=100073399336765






#Goods worth lakhs were stolen on Amazon by filling the entire truck, the thieves crossed all the goods , #Amarujala, #AbpNews, #NewsInHindiSamachar, #newshindi, #todaynews, #newsindia, #Jansatta, #newsvideo, #breakingnews, #latestnews, #sachkiduniya, #Dainikbhasker, #DnnNews, #todeynews, #jabalpursamachaar, #Revanchaltimes, #Aajtak, #Trandingnews,

Post a Comment

Previous Post Next Post