बीज बाजार चली चाकू ,दौड़ा-दौड़ा कर चाकुओं से गोदा
खुशी टाइम्स : युवक को दौड़ा-दौड़ा कर चाकुओं से गोदा गंभीर हालत में युवक अस्पताल में भर्ती--हनुमान ताल पुलिस ने बताया कि बहोरा बाग में रहने वाले आसिफ ने बताया कि बीती रात वह अपने घर के सामने खड़ा था। तभी वहां से आबिद और जुहेब वहां से निकले और उसे पुराने विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगे। जब आसिफ ने गाली गलौज करने से मना किया तो दोनों ने पहले इसको लात घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। जब आसिफ उनसे बचकर जैसे ही भागने लगा तो दोनों ने चाकू निकालकर उसके ऊपर पीछे से धानादन हमला कर दिया जिसके बाद उसको गंभीर चोट आई वह वहीँ पर गिर पड़ा, मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव किया तभी उसी दौरान दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए। हनुमानताल पुलिस ने मामला कायम कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।रिपोर्ट खुशी टाइम्स :
#Crime, #Jabalpur,
#The knife went to the seed market, ran and ran with knives, , #Amarujala, #AbpNews, #NewsInHindiSamachar, #newshindi, #todaynews, #newsindia, #Jansatta, #newsvideo, #breakingnews, #latestnews, #sachkiduniya, #Dainikbhasker, #DnnNews, #todeynews, #jabalpursamachaar, #Aajtak, #Reavnchaltimes, #Atalsandesh, #Jansatta,