चूहा को नए साल की पार्टी नहीं दी , तो चुहे ने उतारा मौत के घाट
खुशी टाइम्स : चुहा ने की ढाबा संचालक की हत्या: अधारताल पुलिस के अनुसार सनी पेट्रोल पंप के नजदीक दिलीप सिंह ढाबा संचालक की हत्या चूहे ने की है। दरअसल विवेक पांडे उर्फ चूहा ने ढाबा संचालक को उतारा मौत के घाट यह है पूरा मामला--अधारताल पुलिस के अनुसार अजय तिवारी ने बताया कि वह महाराजपुर में रहता है और ईट गिट्टी रेत का काम करता है। देर रात वह अपने साथी दिलीप सिंह के साथ जो ढाबा संचालक है पेट्रोल पंप पैसे चुकाने गया था।चूहा द्वारा अजय तिवारी को आवाज़ लगाई गयी और यह पुछा नए साल की पार्टी कब दोगे ,उसने इनकार कर दिया इतने में चुहा द्वारा उसे गाली-गलौज और मारपीट की जाने लगी जिसके बाद दिलीप सिंह उसे बचाने आया , तो विवेक पांडे चूहा ने चाकू निकालकर दिलीप सिंह पर दनादन वार करना चालू कर दिया। जिसके बाद उसके तीन चार साथी जिनमें राजेश यादव भी था जिससे दिलीप सिंह का पुराना विवाद चल रहा था वह भी आया और उसने भी मारपीट कर दिलीप सिंह को घायल कर दिया। अधारताल पुलिस को खबर लगते ही मौके पर पहुंचकर लहूलुहान दिलीप सिंह को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दियारिपोर्ट खुशी टाइम्स :
#If the rat was not given a New Year's party, the mouse put it to death, , #Amarujala, #AbpNews, #NewsInHindiSamachar, #newshindi, #todaynews, #newsindia, #Jansatta, #newsvideo, #breakingnews, #latestnews, #sachkiduniya, #Dainikbhasker, #DnnNews, #todeynews, #jabalpursamachaar, #Revanchaltimes, #aajtak, #Updatenews
#Crime, #Jabalpur,