दोस्ती खत्म, कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला
#Friendship ended, deadly attack with an ax
खुशी टाइम्स : बरेला में पड़ोसी ने पड़ोसी पर किया कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, बरेला थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10 में रहने वाले सुरेंद्र पाठक पर उसके पड़ोसी समय लाल कोरी द्वारा कल रात को कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि सुरेंद्र पाठक में समय लाल कोरी के खिलाफ अवैध भवन बनाने को लेकर जनपद में शिकायत की थी जिसके बाद उसके भवन का कार्य रुक गया था। इसी बात से खफा समय लाल कोरी द्वारा कल रात को सुरेंद्र पाठक पर जानलेवा हमला किया गया। राम पाठक को 108 एंबुलेंस से जबलपुर रेफर किया गया है। वही समय लाल कोरी पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।रिपोर्ट खुशी टाइम्स :
#Crime, #Jabalpur,
Also Read : समय यात्रा में फसी ट्रेन जो कभी वापस न आ सकी 106 यात्री हुए गायब,जानिए भुतिया ट्रेन की सच्ची घटना
Follow us:
FaceBook Page: https://www.facebook.com/profile.php?id=100073399336765