फर्जी पत्रकारों को रॉब दिखाना पड़ा मेहेंगा ,फिर पुलिस ने उनको दिखाई दबंगाई

फर्जी पत्रकारों को रॉब दिखाना पड़ा मेहेंगा ,फिर पुलिस ने उनको दिखाई दबंगाई 
Top, Tranding , News,  Bhopal, Crime

खुशी टाइम्स : भोपाल| रीवा के दो युवको को मीडिया की आईडी और बाइक पर सवार हाथ में मोबाइल लेकर शहर के पॉश इलाके मे खुद को पत्रकार बताकर रौब झाडना पड़ा महंगा। दरअसल पुलिस ने दोनो फर्जी पत्रकारो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उसमे एक का नाम पुष्पराज सिंह और दुसरे का नाम राहुल है यह वारदात रोशनपुरा चौराहा के इलाके में स्थित अरेरा हिल्स थाना पर कल दोपहर की है। पुलिस के पूछताछ करने पर दोनो फर्जी पत्रकारों ने पुलिस पर मिडिया कर्मियों के रौब झाड़ने की कोशिश की। पुलिस अध्यक्ष ने बताया कि रोशनपुरा चौराहा पर कल दोपहर के समय दो युवक मीडिया आईडी और मोबाइल हाथ में लिए हुए पुलिस पर मीडिया कर्मियों का रौब झाड़ने की कोशिश रहे थे। पुलिस को जब उन दोनों पर संदेह हुआ तो फिर पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो पुष्पराज और राहुल ने अपना परिचय देते हुए बताया कि वो रीवा के रहने वाले है। जब उनदोनों से उनका पता और आईडी प्रूफ दिखाने को कहा तो दोनों अपनी अपनी फर्जी मीडीया की आईडी दिखाई जो उन्होंने खुद से बनाई थी आगे पूछताछ की गई तो इस बात का खुलासा हुआ।

रिपोर्ट खुशी टाइम्स :
#Crime, #Bhopal

Post a Comment

Previous Post Next Post

Tech