कोरियर कंपनी में डाका , एक Engineer ने दिया इस काम को अंजाम

कोरियर कंपनी में डाका , एक Engineer ने दिया इस काम को अंजाम

#Posted in a courier company, an engineer executed this work


Bकिया हुआ है कोरियर कंपनी में मोबाइल चोरी करने वाला युवक कुछ दिन पहले लाडगंज थाना में एक जानी - मानी नामी कोरियर कंपनी के संचालक द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसके यहां के एक कर्मचारी द्वारा कस्टमरों को डिलीवरी के लिए आए 10 मोबाइल उसके कर्मचारी द्वारा चोरी कर लिए गए हैं। जिसके बाद लाडगंज पुलिस के टूआईसी सत्यनारायण कुशवाहा द्धारा तुरंत साइबर सेल की मदद से मोबाइल की लोकेशन पता की गई। नए मोबाइल जो कोरियर कंपनी से चुराए गए थे उनको सस्ते दामों में कोरियर कंपनी के कर्मचारी द्वारा बेचा गया था। जिससे पुलिस को भी मोबाइल जप्त करने में आसानी हुई क्योंकि जिन्होंने मोबाइल लिए थे उन्होंने उसमें नई सिम डाल कर जैसे- जैसे मोबाइल चालू होते गए वैसे - वैसे मोबाइल की लोकेशन मिलती चली गई। पुलिस ने मोबाइल जब्त करने के साथ जब युवक को गिरफ्तार किया और जब पुलिस ने उससे पुछा तो पुलिस भी उसके इस कारनामे पर अचंभित रह गई। युवक का नाम दीपक मरावी है और दीपक ने 2019 में तक्षशिला कॉलेज से इलेक्ट्रिकल में इंजीनियरिंग की हुई है। पुलिस द्वारा मोबाइल जप्त कर दीपक के ऊपर चोरी की धारा के तहत कार्यवाही की जा रही है। 

रिपोर्ट खुशी टाइम्स :
#Crime, #Madhyapradesh, #Jabalpur, #MobileThieft, 



Follow Us:

 

FaceBook Page: https://www.facebook.com/profile.php?id=100073399336765

 

 

#Posted in a courier company, an engineer executed this work , #Amarujala, #AbpNews, #NewsInHindiSamachar, #newshindi, #todaynews, #newsindia, #Jansatta, #newsvideo, #breakingnews, #latestnews, #sachkiduniya, #Dainikbhasker, #DnnNews, #todeynews, #jabalpursamachaar, #Revanchaltimes, #Aajtak, #Trandingnews, #Crime, #Madhyapradesh, #Jabalpur, #MobileThieft,

Post a Comment

Previous Post Next Post

Tech