मारुती ब्रेजा 10 लाख की कार ले उड़ा था चोर ,,कुछ ही घंटो में पकड़ा गया
#Maruti Brezza had blown away with a car worth 10 lakhs, was caught in a few hours
खुशी टाइम्स : मध्यप्रदेश जबलपुर स्थित थाना गोहलपुर में कल दिनांक 16-1-22 की दोपहर लगभग 2 बजे अंगद प्रसाद नामदेव उम्र 54 वर्ष निवासी त्रिमूर्तिनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बरगी पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ पद पर पदस्थ है उसके पास वाहन कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 0385 ब्रेजा विटारा ब्लेजिग रेड कलर की मारूती सुजुकी कम्पनी की है जिसे उसने वर्ष 2016 में 10 लाख रूपये में खरीदा था कार को चलाने के लिए उसने तीन चार दिन पहले ड्रायवर इ्रंद्रजीत समानता को 7 हजार रूपये महीने के हिसाब रखा था जो आज सुवह लगभग 10 बजे उसकी कार धोने के लिये उसके घर से थोड़ी दूर लेकर गया था इंद्रजीत के काफी देर तक वापस न आने पर वह गोशाला के पास देखने गया तो वहॉ पता चला कि उसका ड्राईवर इंद्रजीत वहॉ कार लेकर आया ही नही, उसने कार एवं इंद्रजीत की तलाश की लेकन कुछ पता नही चला। ड्रायवर इंद्रजीत उसकी कार कीमती 10 लाख रूपये की चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 381 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा तत्काल शहर एवं देहात थाना प्रभारियों को नाकेबंदी प्वाईट लगाने हेतु आदेशित करते हुये आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्गनिर्देशन में थाना गोहलपुर की टीम गठित कर लगायी गयी।
साथ ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर के आदेशानुसार तत्काल पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर द्वारा वायरलैस सैट के माध्यम से चोरी गयी कार के सम्बंध मे शहर एवं देहात के थानों को सूचित कर तलाश हेतु निर्देशित किया गया एवं जिला उमरिया, डिण्डौरी, सिवनी, नरसिंहपुर, कटनी, दमोह, मण्डला के पुलिस कंट्रोलरूम को कार चोरी की सूचना दी गयी। दौरान तलाश पतासाजी के कटंगी बाईपास पर कार चालक इ्रदंजीत समानता पिता सनातन समानता उम्र 32 वर्ष निवासी समता कालोनी शांतिनगर गोहलपुर पुलिस ने कार समेत चोर को जाकर पकड़ा , प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
रिपोर्ट खुशी टाइम्स :
#Crime, #Madhyapradesh,