निकाल लिया पुराना बदला पटक दिया सिर पर पत्थर
#Took out the old revenge, slammed a stone on the head
खुशी टाइम्स : मध्यप्रदेश जबलपुर में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक के सिर पर पटक दिया पत्थर आरोपी नशे में था चूर ओमती पुलिस ने बताया कल दरमियानी रात करीब 1 बजे लाल मिट्टी मरघटाई में रहने वाला विनोद तिवारी जब अपने घर जा रहा था तो उसी समय धम्मू बर्मन नाम का युवक जिससे उसकी पुरानी रंजिश थी। वह मिला जो कि शराब के नशे में चूर था विनोद से गाली गलौज करने लगा, विनोद द्वारा उसे मना किया गया तो धम्मू ने पास में पड़ा पत्थर उठाकर उसके सिर पर पटक दिया। जिसकी बाद विनोद तिवारी के सिर से खून बहने लगा ओमती पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी धम्मू बर्मन की तलाश शुरू कर दी है।
रिपोर्ट खुशी टाइम्स :
#Crime, #Madhyapradesh, #Jabalpur
Follow Us:
FaceBook Page: https://www.facebook.com/profile.php?id=100073399336765