प्रेमिका ने की प्रेमी की हत्या, प्रेमी को बुला कर उतारा मौत के घाट

प्रेमिका ने की प्रेमी की हत्या, प्रेमी को बुला कर उतारा मौत के घाट
#Top, #Tranding, #News, #Crime, #Madhyapradesh,

#Girlfriend killed her lover, called her lover and put her to death


खुशी टाइम्स : प्रेमिका ने की प्रेमी की हत्या, प्रेमी को बुला कर उतारा मौत के घाट बड़ी बहन के साथ मिलकर कि 16 साल पुराने प्रेमी की हत्या :12 जनवरी को चरगवां पुलिस थाना अंतर्गत कैनाल में एक शव मिला था। जिसके बाद पुलिस द्वारा उसका पोस्ट मार्टम कराया गया जिसमें पता लगा की उसकी मौत गला घोट कर की है , जिसके चलते पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। शव की शिनाख्त कैलाशपुरी गुप्तेश्वर का रहने वाला नाम संदीप वागरे 40 वर्ष के रूप में  हत्या हुई थी। पुलिस द्वारा संदीप के मोबाइल पर आखरी कॉल की जांच की गयी तो पता चला की वे आखिरी कॉल हाथी ताल कॉलोनी निवासी लक्ष्मीबाई का था। जब पुलिस ने लक्ष्मी बाई के बारे में पता किया तो वह धूमा सिवनी जिला में होना बताया। जिसके बाद पुलिस ने लक्ष्मी को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए यह बताया कि वह 16 साल पहले संदीप से बेशुमार प्यार करती थी लेकिन शादी के बाद मै धूमा चली गई थी। 2 साल पहले संदीप ने मुझे पुनः परेशान कर रहा था जिसके बाद लक्ष्मी  ने अपने बहन के लड़के कपिल के साथ मिलकर अपने प्रेमी संदीप की हत्या कर दी थी।

रिपोर्ट खुशी टाइम्स :
#Crime, #Madhyapradesh,


#Girlfriend killed her lover, called her lover and put her to death, #Amarujala, #AbpNews, #NewsInHindiSamachar, #newshindi, #todaynews, #newsindia, #Jansatta, #newsvideo, #breakingnews, #latestnews, #sachkiduniya, #Dainikbhasker, #DnnNews, #Updatenews, #jabalpursamachaar, #revanchaltimes, #Dainiksandhybandhu, #Dainikrajeevtimes, #Aajtaknews, #Crime, #madhyapradesh,

Post a Comment

Previous Post Next Post