रोमियो बन लड़की छेड़ना पड़ा भारी, पुलिस ने दर्ज की शिकायत, रोमियो फरार
#Romeo had to molest the girl, police filed a complaint, Romeo absconded
खुशी टाइम्स : रोमियो के लगातार छेड़छाड़ से तंग आकर नाबालिक छात्रा ने रांझी थाने में दर्ज करवायी शिकायत रांझी पुलिस थाने में आज एक लड़की रोते हुए पहुंची और उसने रोमियो के बारे में सब कुछ पुलिस को बता दिया रोमियो का नाम अभिषेक सोनकर था जो की रोज-रोज छेड़छाड़ और उस लड़की का पीछा करता था आज बहुत परेशान होकर उस लड़की ने रोमियो की शिकायत दर्ज कराई। छात्रा ने शिकायत में यह बताया है कि अभिषेक सोनकर रोज उसके साथ छेड़छाड़ करता है और यहां तक कि वह कोचिंग जाते समय वह भी उसका पीछा करते करते कोचिंग तक जाता है और आए दिन उसके ऊपर अश्लील- अश्लील कमैंट्स भी करता है। जिससे की वह नाबालिक लड़की उसकी हरकतों से तंग आकर उसने कोचिंग जाना भी छोड़ दिया है लेकिन अभिषेक ने आज हद ही पार कर दी उस लड़की के घर के पास उस नाबालिक लड़की को रोक कर छेड़छाड़ की जिसके बाद आज उस लड़की ने पुलिस को अभिषेक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।रिपोर्ट खुशी टाइम्स :
#Crime, #Ranjhi
Follow Us:
Facebook Page: https://www.facebook.com/profile.php?id=100073399336765