समय यात्रा में फसी ट्रेन जो कभी वापस न आ सकी 106 यात्री हुए गायब,जानिए भुतिया ट्रेन की सच्ची घटना
#Train stuck in time travel which could never come back 106 passengers disappeared
यह घटना रोम की है दरअसल, यह जेनेटी नाम की एक ट्रेन साल 1911 में रोमन स्टेशन से रवाना हुई थी। इस बीच ट्रेन को एक सुरंग से होकर गुजरना था, लेकिन यह ट्रेन जैसे ही सुरंग में घुसी, वो अचानक गायब हो गई। फिर रेलवे के ऑफिसर्स को भेजा गया ट्रेन देखने के लिए तो ऑफिसर्स जैसे जैसे सुरंग के अन्दर जाते गए वैसे वैसे उनका डर बढ़ता गया ऑफिसर आगे बढ़ते बढ़ते सुरंग से बहर निकल गए लेकिन वहां ट्रेन का कोई नामो निशान नहीं मिला इस दौरान ट्रेन की काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया।बाद में उस ट्रेन में सवार दो लोग सुरंग के बाहर गिरे हुए मिले थे। इस दौरान उनसे जब पूछताछ की गई तो उन्होंने एक ऐसी रेहेस्यमय घटना बताई जिसे सुनकर सब हैरान रह गए । उनका कहना था कि जैसे ही ट्रेन सुरंग के पास पहुंची, तभी अचानक वहां से एक रहस्यमयी सफ़ेद धुंआ निकल रहा था। जिसको देखकर वो काफी घबरा गए और ट्रेन के कूद गए। इसके बाद ट्रेन सुरंग में घुसी और दुसरी ओर से कभी बाहर निकली ही नहीं निकली।
इस रहस्यमय भुतिया ट्रेन घटना के बारे में यह कहा जाता है कि ट्रेन अपने समय से ठीक 71 साल पीछे इसका मतलब यह है कि वह ट्रेन भूतकाल में चली गई थी। यह ट्रेन मेक्सिको शहर में सन् 1840 में पहुंच गई थी।इस कारण इसे भूतिया ट्रेन भी कहा जाता है| रिपोर्ट के अनुसार, मेक्सिको की एक डॉक्टर ने यह दावा किया था कि वो जिस अस्पताल में काम करती है, उस अस्पताल में वहां रहस्यमयी तरीके से 104 लोगों को भर्ती कराया गया था लेकिन वो सारे के सारे पागल थे। और वो सारे यात्री सिर्फ इतना ही कह पा रहे थे कि वो एक ट्रेन से यहां तक आए हैं।सबसे ज्यादा हैरानी वाली बात तो ये थी कि उस समय पर ऐसी कोई भी ट्रेन का आविष्कार नहीं हुआ था, जिससे रोम से सीधे मेक्सिको तक का सफ़र किया जा सके। हैरान करने वाली बात यह भी थी कि इन लोगों के मेक्सिको आने का कोई भी रिकॉर्ड मौजूद क्यों नहीं था।
कई साल गुजरने के बाद, यह ट्रेन फिर से यूरोप में दिखाई दी थी। 29 अक्टूबर, 1955 को यूक्रेन के एक छोटे से गाँव ज़ावलीची से कुछ ही दूरी पर एक तीन-कार पुराने जमाने की ट्रेन दिखाई दी। सिग्नलमैन Pyotr Ustimenko ने इसे बिना आवाज़ के चलते देखा।
किसी को भी उस दुर्घटना के बारे में याद नहीं होता जब तक की 1926 में अभिलेखा गार को देखने वाले यात्री के रिश्तेदार को एक दिलचस्प रिकॉर्ड मिला न होता। ऐसा कहा जाता था कि मेक्सिको में 104 इटालियंस कहीं से अचनक आ गये थे और उन सभी ने पुष्टि की , कि वो रोम से यात्रा कर रहे थे। और वह रिकॉर्ड 1845 का था! इटालियंस को पागल माना जाता था और उन्हें एक मनोरोग अस्पताल में डाल दिया जाता था। उनकी चीजें और कपड़े उस समय से मैच नहीं कर रहे थे और सामानों में से एक, "1907" चिन्ह वाला एक तंबाकू का डिब्बा अभी भी मेक्सिको में रखा गया है।
ट्रेन के लापता होने की वजह तो आज भी रेहेयस्य बनी हुई है। लेकिन जब उस ट्रेन को,रूस, भारत, जर्मनी, इटली और रोमानिया जैसे कई देशों में देखा गया तो ट्रेन को देखने वाले गवाह ने भी बयान दिया गवाहों के बयान सुनकर सभी चौंक गए गवाह ने बताया की भूत सभी एक जैसे थे: प्राचीन ट्रेन जिसमें बिना मशीन के 3 कारें थीं और पर्दे के साथ खिड़कियां बंद थीं।रूस के लिए, वे कहते हैं कि पहले इसे क्रीमिया में देखा गया(ट्रेन गैर-मौजूद ड्राईवर द्वारा चली जा रही थी । 1991में इसे फिर पोल्टावा में देखा गया और उसी वर्ष अपसामान्य गतिविधि के लिए एक वैज्ञानिक कई गवाहों के सामने उस ट्रेन के सामने कूद गया और आज भी उसे आधिकारिक तौर पर लापता माना जाता है।कहाँ गया वो वैज्ञानिक ?यह तो अभी तक सवाल बना हुआ है
यह अजीबोगरीब घटना आजतक पूरी दुनिया के लिए रहस्य ही बनी हुई है। हालांकि उससे भी बड़ा रहस्य ये है कि इटली, रूस, जर्मनी और रोमानिया के कई हिस्सों में इस ट्रेन को देखे जाने का दावा किया जा चुका है। हर बार जिस ट्रेन को देखे जाने का लोगों ने जिक्र किया, वो ठीक वैसी ही थी जैसी ट्रेन 1911 में गायब हो गई थी।सच्ची घटनाओं पर आधारित यह समय यात्रा में फंसी ट्रेन की जानकारी आपको कैसी लगी हमे कमेंट करके अपनी राय ज़रूर दे
रिपोर्ट खुशी टाइम्स :
#ZanettiTrain, #Amazingfact, #IndiaAlso Read : असली है 'द नन' की खौफनाक कहानी विशेषज्ञों का दावा, सालों पहले एक चर्च की नन के अंदर घुसी थी वो आत्मा
#Train stuck in time travel which could never come back 106 passengers disappeared , #ZanettiTrain, #Amazingfact, #India, #sacchighatna, #Horrortrain, #Amarujala, #AbpNews, #NewsInHindiSamachar, #newshindi, #todaynews, #newsindia, #Jansatta, #newsvideo, #breakingnews, #latestnews, #sachkiduniya, #Dainikbhasker, #DnnNews, #todeynews, #jabalpursamachaar,
Please follow Us:
Facebook Page: https://www.facebook.com/profile.php?id=100073399336765
#Train stuck in time travel which could never come back 106 passengers disappeared , #ZanettiTrain, #Amazingfact, #India, #sacchighatna, #Horrortrain, #Amarujala, #AbpNews, #NewsInHindiSamachar, #newshindi, #todaynews, #newsindia, #Jansatta, #newsvideo, #breakingnews, #latestnews, #sachkiduniya, #Dainikbhasker, #DnnNews, #todeynews, #jabalpursamachaar,