स्टारमेकर ऐप इस्तेमाल करने वाले जरूर पढ़ें ,आखिर क्यों स्टारमेकर हो रहा है बन्द, जानिए

स्टारमेकर ऐप इस्तेमाल करने वाले जरूर पढ़ें, आखिर क्यों स्टारमेकर हो रहा है बन्द ,जानिए
#Top, #Khushitimes, #Starmaker, #Madhyapradesh, #India

#Must read Starmaker app users, why Starmaker is shutting down, know

खुशी टाइम्स : गाना गाने वाले शौकीनों के लिए* एक बहुत ही बड़ी दुखद घटना सामने आई है जी हां 100 मिलियन से भी ज़्यादा डाऊनलोड किये जाने वाले इस ऐप को जिसके 4.4k रिवियुस मिले है जो कि 77 MB एक ऐनड्रॉइड ऐप है जिसका नाम स्टार मेकर है जो कि सिंगिंग का एक मात्र बहुत ही बड़ा ऐसा प्लेटफार्म है जिससे लोग गाने के साथ साथ एक दूसरे से फ्रेंडशिप भी करते है इसी के साथ स्टार मेकर पर लाइव सिंगिंग , गेम्स , लाइफ इवेंट्स, और सबके अलग अलग पार्टी रूम भी होते है और सबसे बड़ी बात ये ऐप से आप अर्निंग भी कर सकते है इसी के साथ और भी बहुत कुछ है स्टार मेकर ऐप पर ,,

स्टारमेकर हो रहा है बन्द

इसमे सभी की स्टार मेकर id वही रहेगी और रूम id भी दरअसल स्टार मेकर ऐप नयु उपडेट लाया है जिसके चलते वो स्टार मेकर लाइट वर्शन वाले ऐप को बंद कर रहा है जो कि 60 मिलियन यूज़र्स इस वर्शन का उपयोग कर रहे है , उनके ऊपर तो मानो मुसीबतो का पहाड़ टूट पड़ा हो दरअसल स्टार मेकर से मिली जानकारी के अनुसार 18 फरबरी से स्टारमेकर लाइट के अंदर एक बहुत ही बड़ा चेंज आने वाला है, जिसके चलते स्टारमेकर लाइट 2 फरबरी से सभी लाइफ इवेंट्स को बंद कर देगा , यानी सिर्फ स्टारमेकर पर ही चलेगा न कि लाइट वर्शन पर


इसके पहले अपने ही ऐप को उपडेट कर बदल दिया

सरगम जो कि स्टारमेकर का ही एक ऐप था, उसे पहले गाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था, पर उसे बंद कर कुछ दिनों के लिए गूगल प्ले स्टोर से भी हटा दिया गया था फिर कुछ दिनों बाद इसे उपडेट कर वापिस गूगल प्ले स्टोर पर लांच किया गया था ,इसके नियु वर्शन आते ही, यह पूरा बदल गया था ,इसमे रील आने लगी , इंशोट बनने लगे , छोटे छोटे वीडियो बनने लगे और भी काफी बदलाव आए थे,,

स्टारमेकर लाइट की न्यू उपडेट 18 जनवरी को गूगल प्ले स्टोर पर लांच किया जाएगा फिर आपका स्टारमेकर लाइट वर्शन आपसे उपडेट मांगेगा जैसे ही आप अपडेट करोगे तब आपको पता चलेगा कि क्या न्यू अपडेट आया है स्टारमेकर लाइट वर्शन का।

रिपोर्ट खुशी टाइम्स :
#Top, #Starmaker, #Madhyapradesh, #India

Also Read :माता गुजरी कॉलेज की घटना , लिफ्ट में फंसी कॉलेज की महिला प्रोफेसर

Follow Us: 

Facebook Page: https://www.facebook.com/profile.php?id=100073399336765

 

#Must read Starmaker app users, why Starmaker is shutting down, know, #Amarujala, #AbpNews, #NewsInHindiSamachar, #newshindi, #todaynews, #newsindia, #Jansatta, #newsvideo, #breakingnews, #latestnews, #sachkiduniya, #Dainikbhasker, #DnnNews, #todeynews, #jabalpursamachaar, #Revanchaltimes, #Aajtak, #Trandingnews, #Starmaker, #Smule, #Sargam, #Topnews, #Realnews

Post a Comment

Previous Post Next Post