सुअरमार बमबाज गिरफ्तार , पुलिस ने निकाला जुलूस, छोटी ओमती चौक पर पटका था बम

 सुअरमार बमबाज गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस, छोटी ओमती चौक पर पटका था बम
#Top, #News, #Jabalpur,

#Suarmar bomber arrested, police took out procession, bomb was hurled at Choti Omati Chowk


खुशी टाइम्स :
पिछले दिनों ओमती चौराहे पर एक पूर्व एनएसयूआई पदाधिकारी के घर बम पटक कर आतंक मचाने वाले युवक को बेलबाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बेलबाग पुलिस ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी दो लड़के जिला पंचायत ऑफिस के पास संदिग्ध हालत में खड़े हैं। जिसके बाद पुलिस ने जब इसकी तलाशी ली तो एक लड़का भाग खड़ा हुआ एक लड़का गिरफ्तार किया गया। जिसके पास पन्नी 5 सुअर मार बम रखें मिले। पुलिस ने जीशान अली को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों पर 4000 - 4000 के ईनाम घोषित किए गए थे। पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी जीशान का जुलूस निकाला।

रिपोर्ट खुशी टाइम्स :
#Crime, #Jabalpur,


 

#Suarmar bomber arrested, police took out procession, bomb was hurled at Choti Omati Chowk, #Amarujala, #AbpNews, #NewsInHindiSamachar, #newshindi, #todaynews, #newsindia, #Jansatta, #newsvideo, #breakingnews, #latestnews, #sachkiduniya, #Dainikbhasker, #DnnNews, #todeynews, #jabalpursamachaar, #Revanchaltimes, #Aajtak, #Trandingnews, #Jabalpurnews, #Crime, #Top,

Post a Comment

Previous Post Next Post