ठगों से रहे सावधान 12 पास और नौकरी लगवाने के नाम पर की धोकाधडी

ठगों से रहे सावधान 12 पास और नौकरी लगवाने के नाम पर की धोकाधडी
Top, Tranding, News, Crime,

Beware of thugs, 12 passes and fraud in the name of getting a job


खुशी टाइम्स : मध्यप्रदेश जबलपुर में स्वयं 12वीं पास और नौकरी लगवाने के नाम पर कर रहा था धोखाधड़ी तिलवारा पुलिस ने किया गिरफ्तार जबलपुर तिलवारा घाट पुलिस द्वारा ऐसे युवक को गिरफ्तार किया गया है। जो स्वयं तो 12वीं पास है लेकिन उसके द्वारा मेडिकल में नौकरी लगवाने के नाम पर एक सगे भाई बहन को 2 लाख 10 हजार रुपए डकार गया। तिलवाड़ा पुलिस द्वारा बताया गया बिहारी लाल रजक जिसके बेटा बेटी पढ़े लिखे हैं लेकिन उनकी नौकरी नहीं लग रही थी।

झांसे में लिया मेडिकल की नौकरी दिलवाने के नाम पर

एक युवक जिसका नाम रामेश्वर सोनी है जो की सिंगरौली का निवासी है उसकी जान पहचान बिहारी लाल रजक से हो गई थी। जब बिहारी लाल रजक ने अपने बेटा और बेटी के पढ़े लिखे होने की बात कही और नौकरी ना लगने की बात बताई तो उस युवक ने उन्हें मेडिकल में नौकरी दिलवाने की बात कही और उसके बदले में रामेश्वर द्वारा कुछ रकम खर्च करने को कहा गया। जिसके बाद बिहारी लाल रजक ने अपने बेटे किशन रजत से उसकी बात कराई तो फिर इस चालाक युवक ने किशनलाल को भी अपने झांसे में ले लिया। जिसके बाद रामेश्वर से 2 लाख 10 हजार रुपए में बात तय हुई जो नगद रामेश्वर सोनी को दे दिए।


नकली आदेश नौकरी के भिजवा दिए

काफी दिन बीतने के बाद पीड़ितों ने जब रामेश्वर से अपने दिए हुए पैसे वापस मांगे तो उसने नकली आदेश थमा दिया। जिसके बाद आदेश की छानबीन करने पर यह पता चला की वह सब नकली है। तब बिहारी लाल रजक द्वारा तलवारा थाने मैं रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी को दबोच लिया गया पुलिस द्वारा जब उससे रकम के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वह रकम उसने खर्च कर दिए। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Also Read :

Please Follow Us :

FaceBook Page: https://www.facebook.com/profile.php?id=100073399336765


#Beware of thugs, 12 passes and fraud in the name of getting a job, #aajTak, #Amarujala, #NewsInHindiSamachar, #AbpNews, #DnnNews,  #newshindi, #latestnews, #todaynews, #newsindia, #newsvideo, #sachkiduniya, #breakingnews, #Latest News Hindi Samachar India

Post a Comment

Previous Post Next Post

Tech