हिजाब पहनने का विवाद अब आया मध्यप्रदेश ,कर्नाटक से चली ये हवा मध्यप्रदेश तक आ पहुंची

हिजाब पहनने का विवाद अब आया मध्यप्रदेश ,कर्नाटक से चली ये हवा मध्यप्रदेश तक आ पहुंची

#Now the controversy of wearing hijab has come to Madhya Pradesh, this wind of hatred from Karnataka has reached Madhya Pradesh

खुशी टाइम्स : कर्नाटक में स्कूल-कॉलेजों में लड़कियों के हिजाब पहनने का विवाद मध्यप्रदेश तक आ पहुंच है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बीते दिनों में कहा है कि हिजाब यूनिफॉर्म कोड का हिस्सा नहीं है। अगर कहीं कोई हिजाब पहनकर स्कूल में आता है, तो प्रतिबंध लगाया जाएगा। मध्यप्रदेश में स्कूल यूनिफॉर्म कोड के अनुसार ही बच्चों को आना होगा। हम स्कूल की यूनिफॉर्म कोड को लेकर काम कर रहे हैं आने वाले सेशन से पहले यूनिफॉर्म कोड को पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा।

मंत्री परमार ने कहा कि सदियों से भारत की मान्यता रही है, की जो लोग जिस परंपरा में मानते है या उसका पालन करते हैं, वह उसका अपने घरों तक ही पालन करें स्कूलों में यूनिफॉर्म कोड लागू किया गया है और उसका पालन सभी को करना चाहिए। सभी स्टूडेंट्स में समानता का भाव रहना चाहिये, अनुशासन रहे और स्कूल की एक अलग पहचान बने। मध्यप्रदेश में अगले सत्र से ही यूनिफॉर्म की सारी सूचनाएं पहले से दी जाएंगी। समय पर इसे लागू करेंगे। हम ड्रेस कोड पर चर्चा करेंगे।इसके लिए हम यूनिफॉर्म कोड पर हम काम कर रहे हैं।

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस बवाल पर ट्वीट लिखते हुए कहा कि महिलाओं को बेटियों को अपने हिसाब से हर कपडे पहनने का हक है और वो उनको संविधान से मिला है जो की ये हक़ उनसे कोई छीन नहीं सकता. महासचिव प्रियंका गांधी ने आखिर में ट्वीट के हैशटैग लगाया कैंपेन का हैशटैग 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' भी लगाया है

प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट पर लिखा, 'की चाहे वह घूंघट हो, बिकिनी हो या जींस हो या फिर हिजाब. महिला तय करेगी की उसे क्या पहनना है और क्या नहीं . यह भारत के संविधान ने उनको हक दिया है. महिलाओं को टोर्चोर या प्रताड़ित करना बंद करो.

रिपोर्ट खुशी टाइम्स :
#Top, #Madhyapradesh, #Hijabgirl,
Also Read : जुए की फड़ पर मारा छापा, छह को पकड़ा दो आरोपी फरार

Follow Us:  

Facebook Page: https://www.facebook.com/profile.php?id=10007339933676


#Now the controversy of wearing hijab has come to Madhya Pradesh, this wind of hatred from Karnataka has reached Madhya Pradesh , #Amarujala, #AbpNews, #NewsInHindiSamachar, #newshindi, #todaynews, #newsindia, #Jansatta, #newsvideo, #breakingnews, #latestnews, #sachkiduniya, #Dainikbhasker, #DnnNews, #todeynews, #jabalpursamachaar, #Revanchaltimes, #Aajtak, #Trandingnews, #Top, #Tranding, #Updatenews, #Topbullets,

Post a Comment

Previous Post Next Post