शराब छुपाने का नया तरीका , लोडिंग वाहन में नए तरीके से छुपाई शराब

शराब छुपाने का नया तरीका , लोडिंग वाहन में नए तरीके से छुपाई शराब
#Top, #Madhyapredesh,

#New way of hiding alcohol, hiding liquor in a new way in the loading vehicle

खुशी टाइम्स : मध्यप्रदेश जबलपुर बरगी पुलिस की बड़ी कामयाबी वाहन में गुप्त तहखाने से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जप्त पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के आदेश पर सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब बेचने वाले तस्करों के ऊपर कारवाई करने के लिए आदेशित किया गया है। देखने में आ रहा है की लगातार जबलपुर में शराब के खिलाफ पुलिस कार्यवाही कर भी रही है। जिसके तहत करीब-करीब न्यूज़ शराब माफियाओं के ऊपर कार्यवाही में बड़ी मात्रा में कच्ची एवं देसी और अंग्रेजी शराब जप्त हो रही है। कल ऐसी ही सूचना पर बरगी थाना प्रभारी रितेश पांडे ने दो टाटा सुपर ए.सी.ई वाहनों को रोका तो एक वाहन जिसका नंबर एमपी 49 डी 06 23 है इसमें से 27 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त की जिनकी कीमत 1 लाख 86 हजार रुपए बताई जा रही है। वही दूसरी लोडिंग गाड़ी मैं से 18 पेटी व्हिस्की एंव ब्लू वीडियो में 80 बोतल रम की जप्त कि है। सबसे बड़ी बात यह थी कि दोनों वाहनों में गुप्त रूम से डिले के बीच में जगह बनाई गई थी। जिससे ऐसे देखने में समझ में नहीं आता था कि वाहन में कुछ लोड है। लेकिन जब पुलिस में सघन तलाशी वाहनों की ली तो वाहनों के बीच में शराब छुपा कर रखी गई थी।

रिपोर्ट खुशी टाइम्स :
#Crime, #Madhyapradesh, #Jabalpur



Follow Us: 

Facebook Page: https://www.facebook.com/profile.php?id=100073399336765


#New way of hiding alcohol, hiding liquor in a new way in the loading vehicle, #Amarujala, #AbpNews, #NewsInHindiSamachar, #newshindi, #todaynews, #newsindia, #Jansatta, #newsvideo, #breakingnews, #latestnews, #sachkiduniya, #Dainikbhasker, #DnnNews, #todeynews, #jabalpursamachaar, #Revanchaltimes, #Aajtak, #Trandingnews, #Top, #Tranding, #Updatenews, #Topbullets,

Post a Comment

Previous Post Next Post

Tech