ठगों ने दिया अमीरी का झांसा ,लुटेरे लूट गए लाखो रूपए
#Thugs gave the promise of wealth, robbers looted lakhs of rupees
ठगों के ऑफिस एवं रहन-सहन के ठाठ बाट देखकर गवां दिए लाखों रुपए
खुशी टाइम्स : थाना लार्डगंज थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव जी ने बताया कि हाथी ताल पाल कंपाउंड में रहने वाले अशोक चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराई . वह जहां निवास करता है उसकी ऊपरी मंजिल खाली थी। जिसके बाद उसे राकेश गुप्ता और राकेश सिंह से मुलाकात होने के बाद 15 हजार रुपए में किराए से दिया था। राकेश सिंह एवं राकेश पटेल ने प्रकाश दा उससे नोटराइज एग्रीमेंट करवाया था किरायानामा का। जब उसने इन दोनों से पूछा वह कार्य क्या करते हैं तो उन्होंने बताया की निवेश कंपनी चलाते हैं। इसी बीच उनके साथ उमेश पटेल और संदीप उईके भी रहने लगी थे। सन 2020 में इन्होंने मुझसे अपनी कंपनी में पैसा निवेश करने को कहा लेकिन मैंने ध्यान नहीं दिया। इसी बीच तेवर निवासी गोविंद पटेल जो इनके यहां आता जाता था। बातों में उलझा कर मुझे मानस भवन के सामने नागल हाऊस में लेजाकर राकेश सिंह एवं राकेश पटेल के आफिस लेकर आया जहां चारों लोगों ने मुझे आफिस दिखाया। मैंने इनके आफिस एवं घर के ठाठ बाट देखकर प्रभाव में आ गया।
उसके बाद उमेश और गोविंद ने मेरे से कहा कि हमारी कम्पनी में अच्छा फायदा है। यहां पैसा निवेश करने पर दुगने का फायदा है। मैंने इनके अच्छे रहन-सहन देखकर इनकी कम्पनी में सात लाख रुपए निवेश करने के लिए चेक दिया जो की 20 जनवरी 2021 का था। पैसे बैंक से निकलने के बाद जब इन्होंने मेरा चुपचाप बिना बताए खाली कर दिया। जब दो-तीन महीने बीतने के बाद मैं ऑफिस गया तो वहां भी ताला लगा था और ऑफिस खाली हो चुका था। अनिल से फोन पर संपर्क किया तो इन्होंने दो-तीन महीने मुझे टालते रहे। जो पैसा मैंने इनको दिया था उसकी इन्होंने रसीद भी दी थी। इसके बाद इन लोगों का मोबाइल बंद हो गया तो अशोक सिंह ने लाडगंज थाने में ठगों की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिस पर सभी आरोपियों पर 420, 409,, एवं 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.. वही इसके पहले भी यह आरोपी ओमती थाने जबलपुर एवं भोपाल में भी इस तरह का कार्य कर चुके हैं। एवं लाखों रुपए का चूना लगाकर जमानत पर हैं।
रिपोर्ट खुशी टाइम्स :
#Top, #Crime, #Madhyapradesh, #Jabalpur, #Fraud
Follow Us:
Facebook Page: https://www.facebook.com/profile.php?id=100073399336765
#Thugs gave the promise of wealth, robbers looted lakhs of rupees, #Amarujala, #AbpNews, #NewsInHindiSamachar, #newshindi, #todaynews, #newsindia, #Jansatta, #newsvideo, #breakingnews, #latestnews, #sachkiduniya, #Dainikbhasker, #DnnNews, #todeynews, #jabalpursamachaar, #Revanchaltimes, #Aajtak, #Trandingnews, #Top, #Tranding, #Updatenews, #Topbullets, #Top, #Crime, #Madhyapradesh, #Jabalpur,