थाने की 17वीं शताब्दी वाली पुरानी ईमारत बनी नई लार्डगंज थान बना हाई फाई
#The seventh century old building of the police station became the new Lordganj police station became hi fi
खुशी टाइम्स : अब नहीं लिखेगी रिपोर्ट सातवीं शताब्दी के उत्तरार्ध में बने लार्डगंज थाने में : नई इमारत में थाना प्रवेश आज जबलपुर की एतिहासिक वह धरोहर लार्डगंज थाना जिसका निर्माण 17वीं शताब्दी उत्तरार्ध में किया गया था। समय-समय पर जीर्णोद्धार किया गया और इस धरोहर को संभाल कर रखा गया लेकिन अब इमारत जो देखने में अभी भी बहार से आकर्षक लगती थी खपरे वाली इमारत लेकिन बाहर से इस थाने की सुंदरता बरकरार थी। लेकिन यह ईमारत अंदर से जर जर हो चुकी थी इसलिए अब यह थाना नई इमारत में शिफ्ट हो गया है।
नई इमारत में आज पूजन अर्चन कर थाना प्रवेश--
आज लार्डगंज थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने सपत्नी औपचारिक पूजन अर्चन कर थाना प्रवेश किया। इस मौके पर समस्त थाना स्टाफ खुश दिखा। वहीं प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने पुलिस थाना स्टाफ को इस मौके पर मिठाई खिलाकर सभी को बधाई दी।
रिपोर्ट खुशी टाइम्स :
#Top, #Madhyapradesh, #Jabalpur,
Follow Us :
Facebook Page: https://www.facebook.com/profile.php?id=100073399336765