भगवान शिव को बेहद प्रिय है यह पौधा, इस दिन घर में लगाने से चमक जाती है किस्मत

भगवान शिव को बेहद प्रिय है यह पौधा, इस दिन घर में लगाने से चमक जाती है किस्मत

इंसान अपने भाग्य को बदलने के लिए बहुत मेहनत करता है और कोई न कोई उपाय भी करता रहता है। लेकिन कई बार उसे भाग्य का साथ नहीं मिलता है। आज के समय में धन कमाना हर कोई चाहता है, लेकिन कई बार किस्मत इंसान का साथ नहीं देती है। कभी-कभी मेहनत करने पर भी व्यक्ति को सही परिणाम नहीं मिलते हैं। जिससे कि वह बहुत निराश हो जाता है। लेकिन इसके पीछे का कारण कई बार मनुष्य नहीं जान पाता है। असल में इसका कारण घर में मौजूद वास्तु दोष हो सकता है, जिसके अंदाजा मनुष्य को लगा पाना कठिन होता है। हिंदू धर्म में कई पौधों को पूजनीय स्थान प्राप्त है। ऐसा माना जाता है कि कुछ पौधों में देवी-देवताओं का वास होता है। धार्मिक दृष्टि के अनुसार अगर इन पौधों को घर में सही दिशा में रख लिया जाए और विधि-विधान के साथ नियमित रूप से इनकी पूजा की जाए, तो घर में भगवान की कृपा बनी रहती है। इसी प्रकार भगवान शिव की कृपा पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में काले धतूरे के पौधे के बारे में बताया गया है। इसे घर में लगाने और नियमित पूजा-अर्चना करने से भोलेशंकर की कृपा प्राप्त होती है। आइए जानते हैं काले धतूरे के पौधे से क्या लाभ होता है।


काला धतूरा लगाने के लिए यह दिन है शुभ

भगवान भोलेनाथ को काला धतूरा प्रिय है। इस पौधे को लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होता है। इससे घर में सकारात्मकता, सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, काला धतूरा लगाने का अच्छा दिन रविवार या मंगलवार है। इसके अलावा आप इसे किसी भी शुभ दिन पर लगा सकते हैं। काले धतूरे की बात करें तो यह गहरे बैगनी रंग का होता है, वहीं पत्तियों में काली होती है। इसलिए इसका नाम काला धतूरा रखा गया।


भगवान शिव को काला धतूरा चढ़ाने के लाभ


अपने घर में सुख शांति बनाए रखने के लिए या फिर धन में बढ़ोतरी के लिए काले धतूरे की जड़ को रखने से लाभ मिलता है। इसके साथ ही घर में किसी ऊपरी हवा का साया भी नहीं रहता है और धन में वृद्धि होती है। ऐसा भी माना जाता है कि घर-परिवार से नकरात्मक ऊर्जा भी कम होती है। काला धतूरे का पौधा या पत्ता भगवान भोलेनाथ पर चढ़ाने से वो प्रसन्न होते हैं।

अगर किसी भी सोमवार या अमावस्या के दिन काले धतूरे की जड़ को घर में स्थापित करके माता महाकाली का पूजन कर 'क्रीं' बीज मंत्र का 1100 बार जप करें तो उनकी धन सबंधी सभी समस्याएं दूर होने लगती है।

काले धतूरे की जड़ को घर में लाकर स्थापित करने से एक साथ अनेक विपत्तियों से मुक्ति मिल जाती है। साथ ही घर में कभी भी सर्प नहीं आते और आयेंगे भी तो कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकते।

Also Read: शिव जी पर हल्दी अर्पण करना महिलाओं के जीवन में दुर्भाग्य को देता है जन्म, महादेव के क्रोध से नष्ट हो जाती है खुशहाली


Post a Comment

Previous Post Next Post

Tech