दैवीय शक्तियों वाले इस पेड़ से होता है गजब का असर, जानिए
सनातन धर्म में पेड़ों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया है. हिंदू धर्म में पीपल, तुलसी, बरगद, शमी जैसे कई पेड़-पौधों को बहुत पूजनीय स्थान दिया गया है.मान्यता है कि पेड़-पौधों में दैवीय गुण विद्दमान होते हैं. इन्हीं वृक्षों में से एक गूलर का वृक्ष है. इस वृक्ष का संबंध शुक्र ग्रह से होता है. कुंडली में शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए गूलर के पेड़ से जुड़े कुछ उपाय आपके लिए लाभकारी साबित हो सकते हैं. मान्यता है कि यदि गूलर के वृक्ष में नियमित रूप से जल चढ़ाया जाए या इसके नीचे दीपक जलाकर रखा जाए तो आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होता है. साथ ही धन से जुड़ी परेशानियां दूर होती हैं.
दरअसल, शुक्र को धन विलासता का ग्रह माना गया है. कहा जाता है कि जिसकी कुंडली में शुक्र मजबूत स्थिति में रहता है, वहां धन ऐश्वर्य की कभी कमी नहीं होती, लेकिन जिसकी कुंडली में शुक्र कमजोर होता है वहां गरीबी कंगाली छाती है. तो चलिए आज जानते हैं गूलर के वृक्ष से जुड़े कुछ लाभकारी उपाय जो आपको धनवान बनाने के साथ ही आपकी परेशानियों को भी दूर करेंगे.
शुक्रवार के दिन गूलर के पेड़ की लकड़ियों से हवन करते हुए 'ॐ शं शुक्राय नमः' मंत्र का जाप करें. ये उपाय कुंडली में शुक्र ग्रह को मजबूत करने में मदद करता है.