ग्वालियर में बदमाशाें का दिनदहाड़े दुस्साहस, गाेला का मंदिर इलाके में घर में घुसकर दिया डकैती काे अंजाम

ग्वालियर में बदमाशाें का दिनदहाड़े दुस्साहस, गाेला का मंदिर इलाके में घर में घुसकर दिया डकैती काे अंजाम

ग्वालियर । ग्वालियर के गाेला का मंदिर इलाके में बदमाशाें ने दुस्साहसिक वारदात काे अंजाम दिया। यहां दाे हथियारबंद बदमाश एमआइटीएस कालेज के प्राेफेसर शिशिर दीक्षित के घर में घुसे और 60 हजार नकदी और ज्वैलरी लूटकर फरार हाे गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है, लाेग काफी खाैफजदा हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी माैके पर पहुंच गई है। हालांकि अब तक बदमाशाें का काेई सुराग नहीं लगा है। गाेला का मंदिर निवासी शिशिर दीक्षित के घर पर आज दाेपहर में बदमाशाें ने डकैती की वारदात का अंजाम दिया। दाेपहर के समय दाे नकाबपाेश बदमाश हथियार लेकर घर में दाखिल हुए। परिजन कुछ समझते इससे पहले ही बदमाशाें ने उनकाे हथियाराें के दम पर कवर कर लिया था। इसके बाद बदमाशाें ने महिला के हाथ पैर प्रेस की रस्सी से बांध दिए, फिर बेटी काे हथियार दिखाते हुए अलमारी के पास ले गए। यहां अलमारी का ड्राज ताेड़कर 60 हजार की नकदी और एक किलाे साेने की ज्वैलरी लेकर फरार हुए हैं। तीन बदमाश कर रहे थे रैकीः घर के अंदर भले ही दाे नकाबपाेश बदमाश दाखिल हुए थे, लेकिन बताया जा रहा है कि बदमाशाें की संख्या 5 थी। तीन बदमाश बाहर खड़े हाेकर रैकी कर रहे थे, जिससे काेई अंदर आए ताे पहले ही अंदर माैजूद अपने साथियाें काे अलर्ट कर सकें।

पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी


दिनदहाड़े इस वारदात काे अंजाम देकर बदमाशाें ने पुलिस काे खुली चुनाैती दी है। पुलिस के अफसर भी इस वारदात से खासे हैरान हैं। घटना के बाद पुलिस अधिकारी अब घर के सीसीटीवी कैमराें के अलावा अन्य कैमराें काे भी खंगालने में जुटे हुए हैं। जिससे बदमाश किस तरफ भागे थे, इसका सुराग मिल सके। साथ ही यदि बदमाशाें में से किसी का चेहरा बेनकाब हुआ हाे ताे पहचान की जा सके। हालांकि किसी भी बदमाश का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post